15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit shah virtual rally : राजनीति में दो-दो हाथ कभी भी कर लेंगे, पर ममता दीदी गरीबों का अधिकार क्यों मार रहीं ?

Amit shah, virtual rally, west bengal : केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के लिए वर्चुअल रैली को नई दिल्ली से संबोधित किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में 2021 के लिए उनकी यह पहली रैली थी. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.

लाइव अपडेट

बंगाल में परिवर्तन का ऐसे किया आह्वान

अमित शाह ने दुष्यंत कुमार की कविता से बंगाल में परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि बंगाल में परिवर्तन भाजपा ही कर सकती है. पांच साल की भाजपा सरकार के बाद हिंसा समाप्त हो जायेगी. टोल टैक्स समाप्त हो जायेगी. परिवारवाद समाप्त हो जायेगा. जीत की काउंटिंग शुरू होते ही बम धमाके वाले नहीं रहेंगे.

हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए

इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए

आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी

शर्त थी लेकिन कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए

हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गांव में

हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं

मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही

हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

सोनार बांग्ला को आज क्या हो गया है ?

यही बंगाल है जो देश को कभी रास्ता दिखाता था. शिक्षा व्यवस्था, आजादी या हर क्षेत्र में बंगाल देश को रास्ता दिखाता था. आज बंगाल को क्या हो गया है. जिस बंगाल से आजादी के नारे की शुरुआत होती थी. जहां शांतिनिकेतन का अस्तित्व है. बंगाल को आज क्या हो गया है. बंगाल को सोनार बांग्ला कहते थे. उस बंगाल को क्या हो गया है. जहां रवींद्र संगीत की धुन सुनायी देती थी. बम के धमाके व गोली की आवाज सुनायी दे रही है.

ममता दीदी ने बंगाली श्रमिकों का किया अपमान

ममता दीदी ने प्रवासी मजदूरों की ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस नाम दिया. उन्होंने उसे श्रमिक ट्रेन का नाम दिया था. ममता दीदी आपने उसे कोरोना एक्सप्रेस कहा है. आपने बंगाली श्रमिकों का अपमान किया है. यही कोरोना एक्सप्रेस बंगाल के बाहर पहुंचाने के लिए तृणमूल के लिए गेट वे बन जायेगी. आपको एक्टिव करेगी.

हिंसा से डरने वाली नहीं है भाजपा

राजनीतिक परिवर्तन का माध्यम हिंसा हो सकती है ? पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में कई कार्यकर्ता घायल हुए. फर्जी एफआईआर दर्ज की गई. भाजपा हिंसा से डरने वाली नहीं है. आप हमें रोक नहीं सकती हैं.

बंगाल में बनने वाली है भाजपा की सरकार

केंद्र सरकार ने 11000 करोड़ बंगाल की जनता को भेजा है, लेकिन ममता दीदी राजनीतिक तंज कसती हैं. कहती हैं कि भाजपा वाले संभाल लेंगे. बंगाल की जनता आपकी इच्छा जल्द पूरा करने वाली है. बंगाल में भाजपा की सरकार बनने वाली है.

कोरोना महामारी से लड़ने में देश की 130 करोड़ जनता मोदी के साथ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले महामारी में सरकार लड़ती थी, लेकिन मोदी जी ने जनता को ऐसा तैयार किया कि मोदी सरकार लड़ रही है. राज्य सरकार लड़ रही है. देश की 130 करोड़ जनता लड़ रही है. जनता कर्फ्यू पर लोगों ने आश्चर्य किया था, लेकिन ऐसा हुआ. शास्त्री जी के बाद पहली बार देखा था कि जनता किसी नेता के आह्वान पर एक साथ आये. पूरा देश एक मन से कोरोना से लड़ने को तैयार है. विकसित देश भी देखने आते हैं कि भारत कैसे कोरोनो से लड़ रहा है. देश की 130 करोड़ की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान के साथ खड़ी है. एक लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज में कई योजनाओं की घोषणा की, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

सीएए का विरोध ममता दीदी को पड़ेगा काफी महंगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम सीएए का विरोध कर रही हैं, लेकिन बंगाल की जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली है. सीएए का विरोध आपको काफी महंगा पड़ेगा. कांग्रेस कभी भी शरणार्थियों को नागरिकता नहीं देना चाहती थी. उन्होंने कहा कि किसानों की राशि प्रधानमंत्री देते हैं, बंगाल के किसान को नहीं पहुंचती है. आप सूची भेज दें और सोमवार को पैसा भेज देंगे. आप इसमें राजनीति नहीं करें. कई योजनाओं का लाभ बंगाल के लोगों को मिल सकता है. ऐसी योजनाएं बनायी गयी हैं.

शरणार्थियों को दिया अधिकार

तीन तलाक के मामले में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही थी. किसी को छूने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन मोदी सरकार ने मुस्लिम माता-बहन को अधिकार दिया तथा तीन तालाक को तलाक देकर एतिहासिक निर्णय लिया गया. तुष्टीकरण करने वालों ने वर्षों तक कुछ नहीं किया. नागरिकता संशोधन कानून भी इसी तरह का कानून है. विभाजन के बाद शरणार्थी आये. 70 सालों तक रहते रहे. अपने देश में बेगाने रहे. अपनी सरकारों ने सुध नहीं ली. सबने तुष्टिकरण की राजनीति की थी. करोड़ों शरणार्थियों को अधिकार दिया और नागरिकता का अधिकार दिया.

कुछ ही महीने में बनेगा राम मंदिर

अमित शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सभी चाहते थे कि राम मंदिर बने. कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति करती रही, लेकिन मोदी सरकार ने सटीक बहस की और परिणाम आया कि ट्रस्ट बना और कुछ ही महीने में राम मंदिर बनेगा. केवल देश ही नहीं, देश के बाहर रहने वालों की भावना को परवान चढ़ाया गया है.

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश गया है. बंगाल का हर नागरिक चाहता था कि कश्मीर के अंदर धारा 370 व 35 ए को हटा दिया जाये क्योंकि बंगाल के सुपुत्र डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का बलिदान कश्मीर की भूमि पर किया था. हमारे पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बलिदान दिया था. हम नारे लगाते थे कि कश्मीर हमारा है. धारा 370 व 35 ए मोदी जी ने उखाड़ कर फेंक दिया. अब कश्मीर भारत का मुकुटमणि है.

गरीबों की हक मार रही सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन साल से कम समय से अंदर एक करोड़ भारतीयों ने अपने ऑपरेशन इस योजना के तहत कराया. एक पैसा खर्चा नहीं हुआ है. बंगाल को इसका फायदा नहीं मिलता है. ममता दीदी आयुष्मान योजना को उतारना नहीं चाहती हैं. बंगाल के गरीब का अधिकार नहीं है. गरीब को इलाज कराने का अधिकार नहीं है. आपकी राजनीति के बहुत सारे मैदान हैं. दो-दो हाथ कभी भी कर लेंगे, लेकिन सरकार बंगाल के गरीबों के अधिकार को रोक रही है. किसानों को पैसा नहीं दे रही है.

बंगाल में आयुष्मान योजना क्यों नहीं, राजनीति कर रही हैं ममता दीदी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी के छह साल लोगों के जीवन में परिवर्तन के साल रहे हैं. नये भारत की रचना की दिशा में आगे बढ़े हैं. छह वर्षों में 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम भाजपा ने किया. उनके घर में बैंक एकाउंट पहुंचाया. जनधन एकाउंट 31 करोड़ बैंक एकाउंट खोले गये. उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त मोदी जी 51 करोड़ लोगों तक करोड़ों रुपये पहुंचाया गया. अगर एकाउंट नहीं होता, तो कैसे होता. उन्होंने कहा कि मोदी जी आयुष्मान भारत से 50 करोड़ लोगों के जीवन में नया उजाला आया है. बंगाल में आयुष्मान योजना लागू नहीं है. राजनीति की हद होती है. देश भर में आयुष्मान भारत लागू है. अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर ली. आप क्यों नहीं स्वीकार कर रही हो. चुनाव समाप्त होने दें. मुख्यमंत्री की शपथ के बाद आयुष्मान योजना लागू होगी.

ममता दीदी गरीबों का हक क्यों मार रही हैं ?

अमित शाह ने कहा कि आठ करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर की सुविधा पहुंचाई गई है. आजादी के 70 साल बाद ढाई करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली दी गई है. राजनीति में दो-दो हाथ तो वे कभी भी कर लेंगे, पर ममता दीदी गरीबों का हक क्यों मार रही हैं ?

सोनार बांग्ला बनाना चाहती है भाजपा, बंगाल में राजनीतिक हिंसा : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह ने कहा कि बंगाल की 18 सीटों पर भाजपा की जीत महत्वपूर्ण है. पूरे देश के अंदर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत बनी. बंगाल एक मात्र राज्य है, जहां राजनीतिक हिंसा का कारोबार चल रहा है. राजनीति के अंदर हिंसा किसी भी प्रदेश में नहीं है. लोकसभा चुनाव में आह्वान किया था कि मोदी जी के साथ जुड़ें. बंगाल की जनता ने 42 में से 18 सीटें देकर मोदी जी को पूर्ण बहुमत प्रदान किया. भाजपा केवल आंदोलन करने, राजनीतिक दल के विस्तार के लिए नहीं आयी है. बंगाल के अंदर संगठन को मजबूत करना चाहती है. भाजपा फिर से संस्कारी बंगाल बनाना चाहती है. सोनार बांग्ला फिर से बनाना चाहती है.

100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन के लिए दी जान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से बंगाल के लोग जुड़े हुए हैं. बंगाल की हस्तियों ने भारतीय संस्कृति व बंगाल के बाहर उजागर करने की कोशिश की. बंगाल को विभूतियों को नमन है. कोविड महामारी से जिन लोगों ने जान गंवाई हैं तथा अम्फन से जिन लोगों की जान की गयी है. उसके लिए प्रार्थना करता हूं. 2014 से बंगाल में परिवर्तन के लिए 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं जान गंवाई है. 100 कार्यकर्ताओं के परिवार को प्रणाम करता हूं.

जल्द स्वस्थ होने की कामना की

अमित शाह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बंगाल की 18 विधानसभा सीट उनके लिए महत्वपूर्ण हैं.

वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने बंगाल की धरती को नमन किया.

कुशासन के खिलाफ फैसले का समय : मुकुल

कोलकाता : भाजपा के केंद्रीय राज्य कमेटी के सदस्य मुकुल राय ने कहा कि नौ माह के बाद पश्चिम बंगाल के बाद फैसला होगा. यह सभा उस समय हो रही है, जब कुशासन के खिलाफ फैसले का समय है. उन्होंने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है.

अमित शाह की वर्चुअल रैली शुरू

अमित शाह की वर्चुअल रैली शुरू हो गई है. दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दुर्गा प्रतिमा देकर श्री शाह का स्वागत किया. एसएस आहलुवालिया ने भी उनका स्वागत किया. कोलकाता में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय, सांसद रूपा गांगुली सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने लगायी गयी एलइडी स्क्रीन. कार्यालय में मंच बनाये गये हैं.

एक करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचेगा संदेश

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि बंगाल व देश के अन्य भागों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, यूएइ सहित संपूर्ण विश्व में रह रहे एक करोड़ से ज्यादा बंगाली परिवार रैली को सीधे देखेंगे. फेसबुक, यू ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से 71 हजार पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता इंटरनेट के लिंक से जुड़े हुए हैं.

ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष व सांसद सौमित्र खां मंगलवार की सुबह राज्यपाल से मुलाकात कर तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर इंटरनेट सेवा बाधित करने का आरोप लगाया. श्री खां ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है, ताकि लोग श्री शाह की रैली का सीधा प्रसारण नहीं देख पायें.

राज्यपाल से मिले, इंटरनेट सेवा बाधित करने का लगाया आरोप

कोलकाता : प्रदेश भाजपा कार्यालय में बने विशेष मंच से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष प्रदेश भाजपा कार्यालय से संबोधन करेंगे. दूसरी ओर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष व सांसद सौमित्र खां मंगलवार की सुबह राज्यपाल से मुलाकात कर तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर इंटरनेट सेवा बाधित करने का आरोप लगाया.

अमित शाह की ग्लोबल वर्चुअल रैली 11 बजे से होगी शुरू

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ग्लोबल वर्चुअल रैली की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. अब से कुछ देर बाद श्री शाह दिल्ली स्थिति भाजपा कार्यालय में बने विशेष मंच से इंटरनेट के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में बने विशेष मंच से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे

एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगा स‍ंदेश

भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मानें, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के जरिए 10 लाख परिवारों समेत 1 करोड़ लोगों तक संदेश पहुंचाया जायेगा. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य की ममता सरकार लोगों को लगातार परेशान कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संकट और चक्रवात अम्फान से तबाही के बावजूद उन्हें लोगों की मदद नहीं करने दी गई.

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेगी वर्चुअल रैली

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने सोमवार को जानकारी दी थी कि राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर ये वर्चुअल रैली की जायेगी. उन्होंने कहा कि ये वर्चुअल रैली संख्या के मामले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करेगी. राज्य के सभी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इस वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे.

बिहार में कर चुके हैं वर्चुअल रैली

केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज सुबह 11 बजे से पश्चिम बंगाल के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने शनिवार को बिहार के लिए वर्चुअल रैली की थी. आपको बता दें कि कोरोना महामारी की इस घड़ी में भाजपा ने जनता से संपर्क साधने के लिए वर्चुअल रैली का सहारा लिया है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए प्रचार शुरू करेंगे. भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों में जोरशोर से जुट गई है. आने वाले दिनों में बिहार और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी तैयारी में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें