18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कोलकाता आयेंगे अमित शाह, कल ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ही महानगर पहुंच जायेंगे और यह बैठक शनिवार को राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभाघर में होगी.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान अमित शाह और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हो सकती है. वहीं, इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ही महानगर पहुंच जायेंगे और यह बैठक शनिवार को राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभाघर में सुबह 11 बजे से होगी. यह बैठक दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चलेगी़ राज्य सचिवालय नबान्न के सूत्रों की मानें, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष कई मांगें रख सकती है. हालांकि, पूर्वी सुरक्षा क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री राज्य की समस्याओं पर अपने विचार रखेंगी. हालांकि सूत्रों का दावा है कि बैठक के बाद अमित शाह व ममता बनर्जी के बीच अलग से मीटिंग हो सकती है.

Also Read: रामपुरहाट सीबीआई कैंप में पहुंची सीआईडी फोरेंसिक टीम, शुरू किया नमूना संग्रह का काम
मार्च तक सीमा पर कंटीले तार की बाड़बंदी के लिए भूमि अधिग्रहण का है केंद्रीय निर्देश

दूसरी ओर, केंद्र पहले ही राज्यों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ के लिए भूमि अधिग्रहण का काम मार्च तक पूरा करने को कह चुका है. बीते सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी से भी ऐसी ही अपील की है. कांटेदार तार की बाड़ भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगायी जा रही है. बताया जा रहा है कि 257 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीले तार की बाड़ लगाने की योजना है, इसमें से 186 किलोमीटर के लिए जमीन अधिग्रहित हो चुकी है. पर अभी 70 किलोमीटर सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़ लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम बाकी है. इसे केंद्र ने मार्च तक पूरा करने को कहा है. इसके अलावा, सीमा पर तस्करी, घुसपैठ आदि को रोकने में बीएसएफ की भूमिका व जिम्मेदारियों पर भी विचार-विमर्श होगा.

Also Read: West Bengal Breaking News : एसटीएफ की कार्रवाई : 95 लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
मीटिंग में होंगे चार अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी

सूत्रों की मानें, तो इस बैठक में पश्चिम बंगाल के अलावा चार पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे. इनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग शामिल हैं. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में शनिवार को पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक होने जा रही है, जिसमें हिस्सा लेने के वास्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंच रहे हैं. इसके बाद श्री शाह का बीएसएफ अधिकारियों के साथ भी बैठक करने का कार्यक्रम है.

Also Read: कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान बोलीं ममता बंगाल मानवता, एकता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें