14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल विधानसभा उपचुनाव स्थगित, विधायकों की मौत से खाली हैं चार सीटें

कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : पश्चिम बंगाल में पिछले एक वर्ष में राज्य में चार विधायकों की मौत से विधानसभा की चार सीटें रिक्त हो गयी हैं. इन सीटों पर उपचुनाव स्थगित कर दिये गये हैं. इसकी वजह है कि अगले वर्ष ही राज्य में विधानसभा चुनाव होगा. इसमें करीब छह महीने का वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने असम, केरल और तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की खाली सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है. आज चुनाव आयोग ने 56 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है.

कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : पश्चिम बंगाल में पिछले एक वर्ष में राज्य में चार विधायकों की मौत से विधानसभा की चार सीटें रिक्त हो गयी हैं. इन सीटों पर उपचुनाव स्थगित कर दिये गये हैं. इसकी वजह है कि अगले वर्ष ही राज्य में विधानसभा चुनाव होगा. इसमें करीब छह महीने का वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने असम, केरल और तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की खाली सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है. आज चुनाव आयोग ने 56 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है.

पिछले एक वर्ष में चार विधायकों की मौत हुई है. इनमें अवनी मोहन जोआरदार, तमनाश घोष, देवेंद्र नाथ रॉय और समरेश दास शामिल हैं. अवनी मोहन जोआरदार, कृष्णनगर उत्तर विधानसभा सीट से विधायक थे. तमनाश घोष, फलता विधानसभा सीट से विधायक थे. देवेंद्र नाथ रॉय, हेमताबाद के विधायक थे, जबकि समरेश दास एगरा सीट से विधायक थे.

पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों के बारे में चुनाव आयोग का कहना है कि एक तरफ उप चुनाव कराने को लेकर दिक्कतें हैं और दूसरी ओर इन सभी राज्यों में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने असम, केरल और तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की खाली सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है.

Also Read: By Election Dates: विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें