West Bengal News, JP Nadda, Bharatiya Janata Party: कोलकाता (आनंद सिंह) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर गुरुवार (10 दिसंबर, 2020) को पश्चिम बंगाल में हमला किया गया. जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी थे. नड्डा के काफिले पर हुए हमले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का अंगरक्षक भी इस हमले में घायल हो गया है.
पत्थरबाजी की इस घटना में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार क्षतिग्रस्त हो गयी. उनके काफिले में शामिल कई मोटरसाइकिल को भी इस हमले में नुकसान पहुंचा है. बताया गया है कि कैलाश विजयवर्गीय की कार के कांच पत्थर मारकर तोड़ दिये गये. श्री नड्डा डायमंड हार्बर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. अन्य नेता भी काफिले में शामिल थे.
डायमंड हार्बर तृणमूल सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र भी है. इससे पहले श्री नड्डा के बंगाल के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन हेस्टिंग्स स्थित पार्टी कार्यालय के सामने उन्हें काले झंडे दिखाये गये थे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने श्री नड्डा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. अब पत्थरबाजी की घटना के बाद हालात के और तनावपूर्ण होने की आशंका है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा के सीनियर लीडर लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं. पिछले दिनों गृह मंत्री भी बंगाल आये थे.
TMC goons attacked Kailash ji at Sirakal more, Diamond Harbour. Aimed bricks at him. Why Pishi and Bhaipo are so scared? Shameful act of cowardice! Clearly Pishi & her goons are fearful of people’s support for BJP in West Bengal. #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/v9hblXevu9
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 10, 2020
अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं. उनके दौरे के दूसरे और आखिरी दिन उनके काफिले पर हमला किया गया. देश भर में होने वाले विधानसभा और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए संगठन को तैयार करने के उद्देश्य से श्री नड्डा 120 दिन की देशव्यापी यात्रा पर निकले हुए हैं.
“…there exists complete violation on the part of WB Police & administration to ensure full security arrangements for Hon’ble @JPNadda ji, wrote to Hon’ble @HMOIndia @AmitShah on this… pic.twitter.com/pkSq8yoCKk
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) December 10, 2020
Posted By : Mithilesh Jha