11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा छोड़ने की तैयारी में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह! आज हो सकती है अभिषेक बनर्जी से मुलाकात

पश्चिम बंगाल में कभी ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेताओं में शुमार रहे अर्जुन सिंह एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इसकी अटकलें तेज है, क्योंकि अर्जुन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कई खामियां बतायीं हैं.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कभी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सबसे करीबी नेताओं में शुमार रहे अर्जुन सिंह एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इसकी अटकलें तेज है, क्योंकि अर्जुन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में कई खामियां बतायीं हैं. रविवार को उन्होंने जूट उद्योग के बहाने तृणमूल नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम भी बना लिया है. चर्चा ही कि वह अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से मिल सकते हैं.

जूट के कई मामले केंद्र के अधीन

बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने कहा है कि जूट (Jute Industry) से संबंधित कई मुद्दे केंद्र के अधीन आते हैं. वहीं, कुछ मामले राज्य सरकार यानी पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन भी हैं. जूट उद्योग की बेहतरी के लिए वह आज तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) के नेताओं से मुलाकात करेंगे. जूट उद्योग को संकट से उबारने के लिए वह तृणमूल नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इसी दौरान अभिषेक बनर्जी से अर्जुन सिंह की मुलाकात हो सकती है, ऐसी संभावना जतायी जा रही है.

अर्जुन सिंह ने जेपी नड्डा को बतायी पार्टी की खामियां

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि पार्टी में कई खामियां हैं. पार्टी को इस संबंध में विचार करना चाहिए. वह पार्टी के एक सांसद हैं और व्यक्तिगत रूप से उस मामले में कुछ नहीं कर सकते. अर्जुन सिंह ने कहा है कि बंगाल और केरल में पार्टी में कई खामियां हैं. इन्हें दूर किये जाने की जरूरत है.

Also Read: BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फिर बमबाजी, NIA को जांच सौंपने के दूसरे दिन हमला, इलाके में दहशत

भाजपा से नाराज चल रहे अर्जुन सिंह

भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और पार्टी की खामियों के बारे में उन्हें बताया. पार्टी अध्यक्ष श्री नड्डा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले को देखेंगे. पार्टी में खामियों के बारे में अर्जुन सिंह के इस बयान को पार्टी से उनकी नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है.

लोकसभा चुनाव से पहले थामा भाजपा का हाथ

अर्जुन सिंह के बारे में माना जा रहा है कि वह जल्दी ही तृणमूल कांग्रेस में लौट सकते हैं. बहाना भले जूट का हो, लेकिन असल मसला तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से आमने-सामने बातचीत का ही है. बता दें कि अर्जुन सिंह कभी ममता बनर्जी के बहुत करीबी बाहुबली नेता थे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामा था.

Also Read: अर्जुन सिंह को बम से उड़ाने की थी योजना! धमाके को लेकर बोले सांसद- कहा- मारने की थी साजिश

मुकुल रॉय की तरह तृणमूल में वापसी की तैयारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद मुकुल रॉय जब भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में लौटे, तो उनके पीछे-पीछे कई नेता, जो चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे, की तृणमूल में वापसी हुई. अर्जुन सिंह भी मुकुल रॉय का हाथ थामकर भाजपा में आये थे. इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि मुकुल रॉय की तरह अर्जुन सिंह भी तृणमूल में लौट सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें