पश्चिम बंगाल में अक्सर देखा जाता है कि कहीं कुछ असामाजिक कार्यकलाप हो रहे हैं. असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा अपराध को अंजाम देने के लिए असामाजिक गतिविधियां चल रही हैं, तो कई बार लोग जानकर भी अंजान बन जाते है. विवादों में नहीं पड़ना चाहते है. कौन पुलिस में शिकायत करने जायेगा, कौन बदमाशों से दुश्मनी मोल लेगा. इस डर से लोग कुछ नहीं कहते है और ना ही विरोध करते है. इन कारणों से कई बार बड़ी अपराध की घटनाएं हो जाती है, लेकिन अब बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बैरकपुर अंचल में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष पहल की है.
Also Read: भाटपाड़ा बम विस्फोट मामले में हत्या का केस दर्ज, रेलवे लाइन पर स्निफर डॉग की मदद से चल रहा तलाशी अभियान
अब इलाके के लोग बिना किसी संकोच के निर्भिक होकर अपने आस-पास व इलाकों में चल रहे असामाजिक कार्यकलाप व अपराध के मंसूबे से किये जा रहे असामाजिक गतिविधियों को रोक सकते है. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक व्हाट्सएप करना होगा. व्हाट्सएप पर पुलिस को उससे जुड़ी जानकारी देनी होगी, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपने सोशल मीडिया साइट पर एक विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जो नंबर 9147889554 है. इस पर सूचना देनेवाले के नाम तक गुप्त रखे जायेंगे और पुलिस तुरंत कार्रवाई भी करेगी.
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर
बैरकपुर के सीपी अलोक राजोरिया ने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष नंबर जारी किया गया है. पुलिस इस नंबर पर आने वाले शिकायत पर अमल करते हुए तुरंत कार्रवाई करेगी. मालूम रहे कि मंगलवार को भाटपाड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड अंतर्गत कांकीनाड़ा स्टेशन से नजदीक रेलवे लाइन किनारे गेंद समझ कर खेल-खेल में विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गयी थी. एक बच्चा जख्मी है. इसे लेकर भाटपाड़ा के भाजपा विधायक पवन सिंह से लेकर जगदल के तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने भी असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. यहां तक की बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने इलाकों में जुआ के ठेक चलने की बात कहते हुए जुआ ठेकों को मुक्त करने की बात कही.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: एसपी सिन्हा, सुबीरेश भट्टाचार्य,कल्याणमय गांगुली,पर्णा बोस समेत 12 बनाये गये आरोपी
-
बम विस्फोट की घटना से पूर्व गत सोमवार रात भाटपाड़ा के 17 नंबर वार्ड में युवा तृणमूल नेता राज पांडे पर फायरिंग हुई थी.
-
इससे पहले भाटपाड़ा में तृणमूल नेता गौरव प्रसाद पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. गत 12 अगस्त की रात जगदल चार नंबर प्लेटफार्म संलग्न रेलवे लाइन किनारे इलाके में बदमाशों ने बमबाजी की थी.
-
गत 31 जुलाई को भाटपाड़ा 14 नंबर वार्ड के 18 नंबर गली में बम विस्फोट की घटना हुई थी. एक अगस्त को भाटपाड़ा थाना के कांकीनाड़ा में एक परित्यक्त गली से 15 बम बरामद हुए थे. *गत आठ जुलाई को भाटपाड़ा के आठ नंबर वार्ड में 50 बम बरामद हुए थे. गत 12 जुलाई को आठ नंबर वार्ड के एक गली में बम विस्फोट की घटना हुई थी. 13 जुलाई को 35 बम बरामद हुए थे.
Also Read: West Bengal : चिटफंड मामले में राजू साहनी के करीबी संजय सिंह को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह