18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले मुकुल राॅय के बदले सुर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नदिया में की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदिया जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है. वहां पर वह मतुआ समुदाय के साथ मुलाकात करेंगी. इसके साथ ही वह उनके रास उत्सव का हिस्सा बनेगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नदिया जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है. वहां पर वह मतुआ समुदाय के साथ मुलाकात करेंगी. इसके साथ ही वह उनके रास उत्सव का हिस्सा बनेगी. इन सबके बीच जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुकुल राॅय (Mukul Ray) ने ममता बनर्जी से सर्किट हाउस में मुलाकात की. ममता बनर्जी की बुधवार को राजनीतिक कार्यक्रम के साथ प्रशासनिक बैठक है. कृष्णनगर उत्तर के भाजपा के विधायक मुकुल रॉय उस बैठक में मौजूद रहेंगे या नहीं, इसे लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन मुकुल रॉय की मुलाकात को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा रहा है.

Also Read: ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे मुकुल राय, कहा- दीदी को दूंगा राजनीतिक उपहार
पंचायत चुनाव के पहले राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे है मुकुल 

पंचायत चुनाव के पहले राजनीति में काफी एक्टिव नजर आ रहे है मुकुल राय. ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि पंचायत चुनाव को लेकर मुकुल राय एक बेहतर पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए नदिया काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में इन दोनों की मुलाकात कई राजनीति पहलूओं को उजागर कर रही हैं. ऐसे में यह अटकलें तेज हो गयी हैं कुछ महीनों से राजनीति से बिल्कुल अलग-थलग रहने वाले मुकुल फिर से सक्रिय होने के मूड में हैं.

वर्ष 2017 में मुकुल राय तृणमूल छोड़कर भाजपा में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे, जिसके बाद पिछले साल उन्होंने भगवा दल के टिकट पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता भी. चुनाव के परिणाम आने के बाद वह तृणमूल भवन में देखे गये, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उत्तरीय पहनाकार उनका सम्मान जताया, जिसके बाद श्री राय के अनौपचारिक तौर पर सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की बात जगहाजिर हो गयी, हालांकि उन्होंने औपचारिक तौर पर भाजपा छोड़ने की घोषणा नहीं की है. इस दिन सुश्री बनर्जी के आवास पर तृणमूल नेता फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और अन्य नेता भी पहुंचे थे.

Also Read: राज्य में दुआरे सरकार व पड़ाय समाधान शिविर आज से, 27 योजनाओं के लिए होगा पंजीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें