17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के बंगाल आने से पहले तृणमूल में लगातार बढ़ रहा असंतोष, दो नेता शुभेंदु के समर्थन में खुलकर बोले, आलाकमान पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह के पश्चिम बंगाल आने से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में लगातार असंतोष बढ़ता जा रहा है. बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में असंतोष के स्वर और तेज हो गये. पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल के साथ-साथ आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी असंतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में खुलकर सामने आये.

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह के पश्चिम बंगाल आने से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में लगातार असंतोष बढ़ता जा रहा है. बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में असंतोष के स्वर और तेज हो गये. पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल के साथ-साथ आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी असंतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में खुलकर सामने आये.

इन दोनों नेताओं ने पार्टी आलाकमान पर समय रहते शिकायतों का निवारण नहीं करने का आरोप लगाया. बर्दवान पूर्व से दो बार के लोकसभा सांसद सुनील मंडल बुधवार को शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में सामने आये. उन्होंने पार्टी के अंदरुनी कलह एवं भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में लापरवाही बरतने का आरोप पार्टी नेतृत्व पर लगाया.

मंडल ने कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी एक अच्छे नेता हैं और उनका मजबूत जनाधार है. अगर वह पार्टी छोड़ते हैं, तो चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.’ उन्होंने कहा, ‘पार्टी में तमाम तरह की समस्याएं हैं और नेतृत्व इसे दूर करने में विफल हो चुका है. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि पुराने लोगों को और नये आये लोगों को एक साथ काम करना पड़ेगा, लेकिन इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया.’

Also Read: West Bengal Election 2021: शनिवार को ममता बनर्जी को लगेंगे कई झटके, अमित शाह की रैली में शुभेंदु, शीलभद्र समेत कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन

इस तरह की अटकलें हैं कि मंडल बुधवार को ही अधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं. इस बीच, आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने बुधवार दोपहर को शुभेंदु अधिकारी को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस का दूसरा सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया. श्री तिवारी ने एक रैली को संबोधित करते हुए यह अटकलें जतायीं कि बतौर पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष, यह उनका अंतिम संबोधन हो सकता है.

उन्होंने कहा, ‘पार्टी के बारे में कुछ भी कहने अथवा शिकायत जाहिर करने वालों को पार्टी छोड़कर चले जाने को कहा जा रहा है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बाद शुभेंदु अधिकारी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े जनाधार वाले नेता हैं और उन्हें भी शिकायतें हैं. जब मैंने अपनी समस्याएं जाहिर कीं, तो नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हाकिम ने मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा.’

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 में ममता पर भारी पड़ेगी शुभेंदु अधिकारी की तृणमूल से दूरी, जंगलमहल का ये है चुनावी गणित

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें