26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी तृणमूल-भाजपा

Bengal news, Kolkata news : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले वर्ष होने वाली विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) अपनी सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के लिए नेताओं के साथ-साथ समाज के विशिष्ट लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गयी है. वहीं, भाजपा ने भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए में जुट गयी है. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) कोलकाता में ही डेरा डाले हुए हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul Roy) को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले वर्ष होने वाली विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) अपनी सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के लिए नेताओं के साथ-साथ समाज के विशिष्ट लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गयी है. वहीं, भाजपा ने भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए में जुट गयी है. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) कोलकाता में ही डेरा डाले हुए हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul Roy) को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

बुधवार को तृणमूल भवन में पार्टी के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) और राज्यसभा में तृणमूल संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) की उपस्थिति में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा. तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामने वालों में लोक गायक, डॉक्टर और उद्योगपति शामिल हैं.

इनमें प्रसिद्ध लोक गायक कार्तिक दास बाउल और लखन दास बाउल सहित रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स (Raniganj Chamber of Commerce) के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. उनके अलावा पूर्व मेदिनीपुर जिले के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपी सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बादल अश्रु घाटा आदि प्रमुख हैं.

Also Read: विश्वभारती यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ के विरोध में सड़क पर उतरा भाजयुमो, सीबीआई जांच की मांग

दूसरी ओर, भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस में ज्वाइनिंग को नकली ज्वाइनिंग करार करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस में नकली ज्वाइनिंग हो रही है. हम दिखायेंगे कि असली ज्वाइनिंग क्या होती है?

उन्होंने सांसद अर्जुन सिंह के घर पूछताछ करने पहुंची पुलिस के संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाला के आरोपी तृणमूल सरकार एक छोटी सी बैंक के अनियमितता का आरोप लगा कर अर्जुन सिंह को घेरने की कोशिश कर रही है. गरीबों के चिटफंड के पैसे खाने में सरकार के चेहरे काले हैं. सीबीआइ इसकी जांच कर रही है. इनके कुछ नेता जेल गये हैं और आगे भी जाने वाले भी हैं.

झूठे मुकदमे और जांच कर उन्हें बदनाम की कोशिश की जा रही है. हम अर्जुन सिंह जी के साथ हैं. जनता भी समझ रही है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारे मनोबल और बढ़ेंगे. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि लोगों को भय दिखा कर ज्वाइनिंग करवायी जा रही है. जैसे मुकुल रॉय को बदनाम किया जा रहा था. उनके करियर को नष्ट करने की कोशिश की जा रही थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें