20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Bandh News: 28 फरवरी को भाजपा ने किया 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ का आह्वान, ममता सरकार ने कही ये बात

Bengal Bandh News: राज्य में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. मतदान केंद्रों पर ‘गुंडों’ ने दखल कर रखा था. कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कहीं भी हिंसा नहीं हो रही है.

Bengal Bandh News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल (West Bengal) इकाई ने सोमवार (28 फरवरी 2022) को बंगाल बंद (Bengal Bandh) का आह्वान किया है. राज्य की 108 नगरपालिकाओं (Voting in 108 Municipalities) में रविवार को संपन्न हुए चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया गया है. ममता बनर्जी की सरकार ने कहा है कि बंद या हड़ताल की अनुमति नहीं दी जायेगी.

मतदान केंद्रों पर ‘गुंडों’ का था दखल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह सभी राजनीतिक दलों व लोगों से आह्वान करते हैं कि इस बंद में शामिल हों. उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. मतदान केंद्रों पर ‘गुंडों’ ने दखल कर रखा था. कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कहीं भी हिंसा नहीं हो रही है.

रूस-यूक्रेन युद्ध में भी पत्रकारों पर नहीं हुए हमले

बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, वहां भी पत्रकारों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है. लेकिन, बंगाल के निकाय चुनाव में पत्रकारों तक को नहीं बख्शा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंद सुबह छह से शाम छह बजे तक होगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद, लोकल ट्रेन-मेट्रो से लेकर ऑफिस एवं शॉपिंग मॉल तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

आतंकवादी संगठन की तरह बर्ताव कर रही टीएमसी- अर्जुन सिंह

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस एक आतंकवादी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है. चुनाव आयोग को तृणमूल कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. भाजपासांसद ने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता है.

https://twitter.com/SuvenduWB/status/1497765348673658887

108 निकायों में 927 जगह हंगामा- शमिक

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि 108 निकायों में 927 जगहों से हंगामे की सूचना मिली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि भाजपा के बंद का आह्वान समर्थन लायक है. भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, लेकिन राज्य की पुलिस और तृणमूल ने उन्हें भी नहीं छोड़ा.

Also Read: BJP की बंगाल विभाजन की मांग, जगदीप धनखड़ का दौरा शुरू, बोले- शुतुरमुर्ग जैसा व्यवहार बंद हो

लोगों ने देख लिया बंगाल में कितना सुरक्षित है लोकतंत्र

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि लोगों ने बंगाल के निकाय चुनावों में यह देख लिया है कि राज्य में लोकतंत्र कितना सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है. कहीं छोटी-मोटी घटना हो जाये, तो ममता बनर्जी विरोध करने वहां पहुंच जाती हैं, लेकिन बंगाल में हिंसा को बढ़ावा देती हैं.

बंद या हड़ताल को मंजूरी नहीं देगी सरकार

ममता बनर्जी की बंगाल सरकार ने बंद या हड़ताल की अनुमति देने से इंकार कर दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि बंगाल बंद को विफल करने के लिए सरकार सभी जरूरी उपाय करेगी. कर्मचारियों की उपस्थिति और सेवाओं को सामान्य बनाये रखने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें