दक्षिण कोलकाता में स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर विधानसभा में 30 सितंबर को उपचुनाव कराया गया. वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
Bhawanipur Bypoll | Arka Sen
भवानीपुर विधानसभा सीट पर दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया. वैशाखी पर आये इस वोटर ने संदेश दिया कि मैं मतदान कर सकता हू्ं, तो आप क्यों नहीं. आप भी अपना वोट करें.
Bhawanipur Bypoll | Arka Sen
ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया. युवा और बुजुर्ग महिलाओं ने लाइन में लगकर अपना वोट डाला.
Bhawanipur Bypoll | Arka Sen
भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान वोटरों में खास उत्साह नहीं देखा गया. मतदान केंद्र खाली-खाली नजर आये. बाहर में दो-चार लोगों की ही लाइन लगी थी.
Bhawanipur Bypoll | Arka Sen
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक बूथ में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबर पाकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को वहां भेजा गया.
Bhawanipur Bypoll | Arka Sen
बंगाल चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले टीएमसी नेता और ममता बनर्जी कैबिनेट में मंत्री रहे शोभन देव चट्टोपाध्याय ने भी उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Bhawanipur Bypoll | Arka Sen
भवानीपुर उपचुनाव में युवा वोटरों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हालांकि, युवाओं की भीड़ वैसी नहीं थी, जैसी मार्च-अप्रैल में संपन्न हुए बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान देखी गयी थी.
Bhawanipur Bypoll | Arka Sen