11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के प्राइवेट टैक्सी, ऑटो, कैब व बस ड्राइवर-कंडक्टर का बनेगा हेल्थ साथी कार्ड, मदन मित्रा ने की घोषणा

Bengal Chunav, Kolkata news, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की ‘दुआरे सरकार’ योजना के तहत अब राज्य में परिवहन श्रमिकों के लिए भी कैंप लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से वे स्वास्थ्य साथी योजना (Health Partner Scheme) का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. उनके लिए दक्षिण कोलकाता के हरीश मुखर्जी रोड, जदू बाबू बाजार, नाॅर्थ कोलकाता के हाथी बागान एवं दक्षिणेश्वर इलाके में कैंप लगाये जायेंगे. बता दें कि राज्य में उन्हें परिवहन श्रमिक की श्रेणी में रखा गया है, जो प्राइवेट टैक्सी, ऑटो, कैब व बस के ड्राइवर- कंडक्टर के तौर पर कार्यरत हैं.

Bengal Chunav, Kolkata news, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की ‘दुआरे सरकार’ योजना के तहत अब राज्य में परिवहन श्रमिकों के लिए भी कैंप लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से वे स्वास्थ्य साथी योजना (Health Partner Scheme) का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. उनके लिए दक्षिण कोलकाता के हरीश मुखर्जी रोड, जदू बाबू बाजार, नाॅर्थ कोलकाता के हाथी बागान एवं दक्षिणेश्वर इलाके में कैंप लगाये जायेंगे. बता दें कि राज्य में उन्हें परिवहन श्रमिक की श्रेणी में रखा गया है, जो प्राइवेट टैक्सी, ऑटो, कैब व बस के ड्राइवर- कंडक्टर के तौर पर कार्यरत हैं.

श्रमिक वेलफेयर कमेटी की बुधवार को कमेटी के चेयरमैन व राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा के नेतृत्व में हुई पहली बैठक में यह घोषणा की गयी. मालूम हो कि शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफा देने से परिवहन मंत्री का पद खाली है. इसलिए पूर्व मंत्री मदन मित्रा को उक्त कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. प्राइवेट बस मालिक संगठनों के साथ टैक्सी, ऑटो व एप कैब से जुड़े परिवहन संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए.

Also Read: अमित शाह के बंगाल आने से पहले तृणमूल में लगातार बढ़ रहा असंतोष, दो नेता शुभेंदु के समर्थन में खुलकर बोले, आलाकमान पर साधा निशाना
पेंशन देने पर पर भी हुई चर्चा

बैठक में परिवहन श्रमिकों को पेंशन देने पर भी चर्चा हुई. इस विषय में सिटी सबर्बन सर्विसेस के महासचिव टीटू साहा ने बताया कि बैठक में मदन मित्रा ने सभी परिवहन श्रमिकों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्हें पेंशन दिये जाने पर हुई चर्चा के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में मदन मित्रा की सक्रियता से परिवहन संगठनों की विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा.

पेंशन के विषय में एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि वाम जमाने में परिवहन सह असंगठित श्रमिकों की पेंशन की व्यवस्था की गयी थी. राज्य के श्रम विभाग में वेस्ट बंगाल बोर्ड के अंतर्गत ‘सोशल वेलफेयर फंड’ तैयार किया गया था, लेकिन बाद में तृणमूल सरकार ने इसे बंद कर दिया. अब चुनाव के मद्देनजर फिर से इसे शुरू करने को लेकर सक्रियता दिखायी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उक्त कैंप के आयोजन का जिम्मा विभिन्न परिवहन संगठनों को सौंपा जाये, ताकि वे अपने हिसाब से कैंप का आयोजन कर सकें.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें