Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन अभी से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस विधायक शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है. वे भाजपा का दामन थामेंगे. चुनाव आयोग की टीम आज गुरुवार को बंगाल का दौरा करेगी. इस दौरान टीम अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.
वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग से बंगाल का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. सीएम ममता बनर्जी को लगातार बीजेपी से झटका मिल रहा है. टीएमसी विधायक व पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर ममता बनर्जी को झटका दे दिया. वे भाजपा ज्वाइन करेंगे. 19 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल आ रहे हैं. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
आज गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल आ रही है. डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन दो दिनों के बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. आज वे 15 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत अन्य सीनियर ऑफिसर्स शामिल रहेंगे. आपको बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और बंगाल की स्थिति को लेकर शिकायत की थी.
बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में नाराज विधायकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे टीएमसी के सामने न सिर्फ पार्टी को जोड़े रखने की चुनौती है, बल्कि भाजपा का सामना भी करना है. इधर, बंगाल चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तैयारी में जुट गयी है. एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को बंगाल आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र के कार्यों की जानकारी देंगे, वहीं सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra