29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप व कल्याण के बीच जुबानी जंग, गृह मंत्रालय को पत्र लिखने का मुद्दा गरमाया

Bengal Chunav, Kolkata news : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव (Chief Secretary) एवं पुलिस महानिदेशक (Director General of police) को दिल्ली बुलाये जाने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सांसद (Trinamool Congress MP) कल्याण बनर्जी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने इस फैसले का विरोध किया है. इसे संविधान विरोधी बताया है. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार किया है.

Bengal Chunav, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव (Chief Secretary) एवं पुलिस महानिदेशक (Director General of police) को दिल्ली बुलाये जाने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सांसद (Trinamool Congress MP) कल्याण बनर्जी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने इस फैसले का विरोध किया है. इसे संविधान विरोधी बताया है. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार किया है.

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के गृह मंत्रालय को लिखे पत्र पर श्री घोष ने कहा कि कल्याण बनर्जी आखिर क्यों चिट्ठी लिखेंगे. उनका इस मामले से क्या लेना-देना है. वह राज्य सरकार का हिस्सा नहीं हैं. केंद्र सरकार जब भी बुलाती है, न तो मुख्यमंत्री जाती हैं, न ही वित्त मंत्री जाते हैं और अब तो IPS भी नहीं जा रहे. कल्याण बनर्जी कौन होते हैं. अगली बार उन्हें हराकर उन्हें उनके घर में घुसा दिया जायेगा. उन्हें पत्र लिखने का अधिकार किसने दिया?

Also Read: बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी की हर क्षेत्र पर पकड़ मजबूत करने की कवायद, पार्टी ने कई सेल के कन्वेनर्स में किये बदलाव

इस पर कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्हें दिलीप घोष के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्हें उनकी उपलब्धियों के बारे में क्या पता? उन्हें उनकी वकालत के बारे में क्या पता? वह तो वर्ष 2016 में राजनीति में आये हैं. उन्हें सांसद के अधिकारों एवं नियमों के बारे में पता नहीं है. वह उनके एक ही पत्र से डर गये? उन्हें किसी तरह का ज्ञान नहीं है.

उल्लेखनीय है कि श्री बनर्जी ने शनिवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिख कर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को दिल्ली तलब करना राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने लिखा था कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें