Bengal Chunav : कोलकाता : वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके मिल रहे हैं. एक तरफ बीजेपी का हमला, वहीं दूसरी ओर पार्टी में बगावत से ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. शुभेंदु अधिकारी के साथ-साथ जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी को बाय-बाय कह दिया. इस बीच अपने कुनबे को बचाने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने आज टीएमसी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है.
बंगाल में कभी सीएम ममता बनर्जी के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने का जख्म ठीक से भरा नहीं था कि गुरुवार को टीएमसी को दो और झटके लगे. शुभेंदु अधिकारी ने विधायकी के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस भी छोड़ दी तो विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी टीएमसी से इस्तीफा दे दिया. लगातार मिल रहे झटके से सीएम ममता बनर्जी आहत हैं. इस बीच अपने कुनबे को बचाने के लिए उन्होंने आज शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है.
Also Read: Mission Bengal: अमित शाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक बुलायी है. इस बैठक में वह तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ हालात पर मंथन करेंगी और आगे की रणनीति बनायेंगी. आपको बता दें कि गुरुवार को ही साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दीप्तांगशु चौधरी ने भी सीएम ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंप दिया था.
Also Read: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा, शुभेंदु अधिकारी की चिंताओं का निराकरण करें
19 और 20 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले आज सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक बुलायी हैं. ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra