17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal College Reopening Date: बंगाल में कब खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, जानें किस बात का है इंतजार

Bengal College Reopening Date: देश के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में अब भी उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू नहीं हो पायी हैं. कई कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने कहा है कि वे कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार की ओर से आदेश नहीं मिला है. कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देश मिलते ही वे कक्षाएं शुरू कर देंगे.

Bengal College Reopening Date: कोलकाता : देश के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में अब भी उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू नहीं हो पायी हैं. कई कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने कहा है कि वे कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार की ओर से आदेश नहीं मिला है. कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देश मिलते ही वे कक्षाएं शुरू कर देंगे.

पश्चिम बंगाल के कई उच्च शिक्षण संस्थानों ने कहा है कि वे कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में एक दिसंबर से समान्य कक्षाएं शुरू करने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सरकार के आदेश और उच्च शिक्षा विभाग के कोविड-19 दिशा निर्देशों का इंतजार है.

ज्ञात हो है कि पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि सरकार एक दिसंबर से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा था कि ऑफलाइन पढ़ाने पर अभी फैसला लेना बाकी है.

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले ममता बनर्जी को हाइकोर्ट का झटका, ‘भाजपा कार्यकर्ता’ के शव का अंत्यपरीक्षण फिर से कराने का आदेश

शिक्षा मंत्री श्री चटर्जी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज की प्राचार्य सिउली सरकार ने कहा, ‘हमारा संस्थान सरकारी महाविद्यालय है और हम उच्च शिक्षा विभाग के फैसले से बंधे हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि कॉलेज प्राधिकारियों ने पहले ही प्रारंभिक योजना तैयार कर ली है, जिसमें कक्षाओं का अलग-अलग समय होगा और कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम होगी.

बेथून कॉलेज के प्राचार्य कृष्णा रॉय ने कहा, ‘हमें कक्षाओं के लिए परिसर खोलने की अधिसूचना अब तक राज्य सरकार से नहीं मिली है. हालांकि, इसके साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है. मैं यही कह सकता हूं कि जैसा कहा जायेगा, वैसा करेंगे, क्योंकि हमारा कॉलेज सरकारी है. इस संबंध में कलकत्ता विश्वविद्यालय का फैसला भी महत्वपूर्ण है, जिससे कॉलेज संबद्ध है.’

Also Read: कालीपूजा और दिवाली के दिन इस बार बंगाल में नहीं फूटेंगे पटाखे

जादवपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार स्नेहामंजू बसु ने कहा कि उन्हें अब तक उच्च शिक्षा विभाग से इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है. रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के कुलपति सब्यसाची बसु राय चौधरी ने कहा, ‘परिसर में गतिविधियों को शुरू करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है. जब तक उच्च शिक्षा विभाग दिशा-निर्देश नहीं भेजता, हम कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते. कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी से संपर्क नहीं हो सका.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें