पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर बवाल मचा हुआ है. सबसे पहले आयोग 22 कंपनी बल चाहता था. बाद में आयोग ने कोर्ट के निर्देश पर 822 कंपनी केंद्रीय बल की मांग की. ऐसे में आखिरकार गृह मंत्रालय ने राज्य चुनाव आयोग को और 315 कंपनी भेजने की के लिए हरी झंडी दे दी है. सूत्रों के अनुसार राज्य में रविवार तक 315 केंद्रीय बल पहुंच सकती है. वहीं, 22 कंपनी पहले ही राज्य में पहुंच चुकी है. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने उन्हें जानकारी दी है कि रविवार तक केंद्रीय बल की 315 कंपनियां बंगाल पहुंच जायेंगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग ने पहले मांगी गई 22 कंपनियों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र बलों की 800 अतिरिक्त कंपनियों की मांग की थी. इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता, शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि 8 जुलाई को एक ही चरण में होने वाले मतदान को देखते हुए, कुल 822 कंपनियां पर्याप्त नहीं होंगी. उन्होंने इस मामले में दोबारा कलकत्ता हाई कोर्ट जाने का भी संकेत दिया है.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत में सुधार, ट्वीट कर जनता को किया धन्यवाद
राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार, राजनीतिक दल प्रचार करते समय लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं कर सकते हैं. हालांकि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कुछ खास जगहों पर सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक किया जा सकता है. साथ ही अगर राजनीतिक दल चलतीं गाड़ियों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें कुछ जिम्मेदार अधिकारियों से इजाजत लेनी होगी. लाउडस्पीकर पर नियंत्रण नियम भी जारी किये गये हैं. निर्धारित समय के बाद सामान्य रूप से उपयोग किये जाने पर लाउडस्पीकर से जुड़े सभी उपकरण जब्त कर लिये जायेंगे.