कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर 24 परगना के बादुरिया थानाक्षेत्र में स्थित मसलंदपुर के तेंतुलिया रोड में देर रात को छापामारी कर एक बाइक में छिपाकर ले जा रहे दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम बिप्लव मंडल (35) औक लिंकन कांजीलाल (37) बताये गये हैं. दोनों बनगांव इलाके के रहनेवाले हैं. इनके पास से दो किलो हेरोइन बरामद किया गया है.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत में सुधार, ट्वीट कर जनता को किया धन्यवाद
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि सीमा पार कर बांग्लादेश से बनगांव के रास्ते में बड़े पैमाने पर हेरोइन कोलकाता ले जाया जा रहा है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने संदेह के आधार पर मसलंदपुर के तेंतुलिया रोड में एक बाइक को रोका. उस बाइक में सवार दोनों युवकों की तलाशी लेने के बाद संदेह के आधार पर एसटीएफ की टीम जब बाइक की जांच की तो बाइक में छिपाकर रखे गये दो किलो हेरोइन बरामद किया गया.
Also Read: अधीर रंजन चौधरी का आरोप : पंचायत चुनाव में जीत के लिए फर्जी मतपत्र छपवा रही है तृणमूल
इसकी कीमत दो करोड़ से ज्यादा बतायी गयी है. इस बारे में एसटीएफ की कोई जवाब नहीं दे सकी. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करने पर उन्हें एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. दोनों कोलकाता में किसे यह ड्रग्स सप्लाई करनेवाले थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार को भी लगभग 3 कराेड़ रुपये की हेरोइन कोलकाता कस्टम ने जब्त किया था.
Also Read: चावल व दाल के डिब्बे और आलू रखने की थैली में छिपा मिला 3 करोड़ रुपये की हेरोइन