11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने किया पुलिस मुख्यालय लाल बाजार का घेराव

नबान्न अभियान के बाद जिस तरह से पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है उसके प्रतिवाद में आज भाजपा ने लाल बाजार थाने का घेराव किया. पूरे बंगाल में ही जगह -जगह पर भाजपा समर्थक थाने का घेराव कर रहे है.

नबान्न अभियान के बाद से बंगाल में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. पक्ष व विपक्ष की पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं. वहीं नबान्न अभियान के बाद जिस तरह से पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है उसके प्रतिवाद में आज भाजपा ने लालबाजार थाने का घेराव किया. पूरे बंगाल में ही जगह-जगह पर भाजपा समर्थक थाने का घेराव कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता किशन झंवर ने बताया कि भाजपा समर्थकों पर गलत आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके प्रतिवाद में आज भाजपा ने लाल बाजार थाना का घेराव किया है.

नकली पिस्तौल के जरिये अभिषेक के बयान का किया गया प्रतिवाद

प्रदेश भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान पुलिसिया अत्याचार का आरोप लगाते हुए तथा तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के ‘सिर पर गोली मारने’ वाले बयान के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा की ओर से लालबाजार अभियान किया गया. प्रदेश भाजपा कार्यालय से जुलूस निकलकर कॉलेज स्ट्रीट तक गया. वहीं पुलिस ने जुलूस को रोक दिया.

रास्ते में बैठ कर प्रदर्शन करते नजर आये भाजपा समर्थक 

रास्ते पर बैठ कर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने नारे लगाये. इस दौरान अभिषेक बनर्जी के उस बयान का भी प्रतिवाद किया गया जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों को ‘सिर पर गोली मारने’ की बात कही थी. इसके तहत नकली पिस्तौल के जरिये आंदोलनकारियों ने साथी आंदोलनकारियों के सिर पर निशाना लगाया.

भाजपा समर्थक बंगाल में सुरक्षित नहीं 

प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता शमिन भट्टाचार्य का आरोप है कि तृणमूल साजिश कर रही है.70 वर्षीय कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.भाजपा अदालत की शरण में जाएगी ताकि भाजपा समर्थक बंगाल में सुरक्षित रह सकें। तृणमूल जिस तरह से विरोध कर रही है बंगाल की आम जनता भी सुरक्षित नहीं है.

 भाजपा समर्थकों की गिरफ्तारी  पर हाई कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट

भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान अनैतिक रूप से भाजपा समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार से भाजपा समर्थकों की गिरफ्तारी पर रिपोर्ट तलब की है. भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया था कि भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उस शिकायत के आधार पर शुक्रवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी. मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने अगले सोमवार को यह रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें