22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ही करती है बांग्ला संस्कृति का प्रतिनिधित्व, बर्दवान में बोले जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ही असली बांग्ला संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है, तृणमूल नहीं. बर्दवान में संवाददाताओं से बातचीत में श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके नाम के साथ जो अलंकार लगाये, क्या वह बांग्ला संस्कृति को प्रदर्शित करती है?

कोलकाता (आनंद कुमार सिंह) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ही असली बांग्ला संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है, तृणमूल नहीं. बर्दवान में संवाददाताओं से बातचीत में श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके नाम के साथ जो अलंकार लगाये, क्या वह बांग्ला संस्कृति को प्रदर्शित करती है?

उन्होंने पूछा कि डायमंड हार्बर जाते वक्त उनके काफिले पर हमला क्या बांग्ला संस्कृति दिखाता है? कट मनी, तोलाबाजी, तुष्टीकरण, चावल चोरी, सिंडिकेट राज भी बांग्ला संस्कृति का हिस्सा नहीं है. तृणमूल कांग्रेस अराजकता, भ्रष्टाचार का प्रतिनिधित्व करती है.

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा बेहतरीन प्रशासन और संस्कृति का प्रतिनिधत्व करती है. यहां प्रधानमंत्री के संबंध में जो कहा गया, वह बांग्ला संस्कृति का हिस्सा कैसे हो सकता है?

Also Read: JP Nadda in Bardhaman: भाजपा अध्यक्ष के बंगाल दौरा, एक मुट्ठी चावल और दो करोड़ वोट का क्या है गणित

श्री नड्डा ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू किया जायेगा. यह कब लागू किया जायेगा, इसका जवाब मंत्रालय दे सकता है. उन्होंने कहा कि इसके नियम बनने बाकी हैं. बंगाल में भी इसे शब्दशः और संपूर्ण भावना के साथ (लेटर एंड स्पिरिट) लागू किया जायेगा.

एक महीने में लोगों का डर हुआ कम

श्री नड्डा का कहना था कि पिछले एक महीने में ही भाजपा के सात कार्यकर्ताओं की तृणमूल ने हत्मौया की है. अब तक भाजपा के 300 कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद लोगों में तृणमूल का भय समाप्त हो गया है. एक महीने पहले जब वह बंगाल आये थे, तो लोग सरकार के खिलाफ जरूर थे, लेकिन उनके मन में एक डर भी था.

Also Read: JP Nadda Bengal Visit: TMC के गढ़ में गरजे BJP अध्यक्ष नड्डा, ममता जी, एतो भय केनो? की होयेछे? मई मास थेके सोब होबे, होबे, होबे…

अब वह लोगों के उत्साह को देखकर कह सकते हैं कि वह डर भी समाप्त हो गया है. लोगों में वह फर्क देख रहे हैं. भाजपा की राज्य में आंधी चल रही है और वह जल्द ही सुनामी में परिवर्तित होगी. बंगाल बदलाव की तरफ चल पड़ा है.

बेहतर कानून व्यवस्था से होगा विकास

भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में राज्य के विकास के संबंध में रोडमैप पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ बेहतर कानून-व्यवस्था के जरिये संभव है. जल्द ही भाजपा इस संबंध में अपनी योजना जाहिर करेगी. मौजूदा सरकार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें