कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने राज्य सरकार से रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी है. प्रदेश में भाजपा के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय को लिखे एक पत्र में कहा कि भाजपा फरवरी महीने की शुरुआत से ‘रथ यात्रा’ के रूप में राज्य भर में 5 रैलियां करना चाहती है.
बंगाल प्रदेश भाजपा के पत्र में कहा गया है कि राज्य की भाजपा इकाई ने फरवरी और मार्च के महीने में ‘यात्रा’ के रूप में राज्य भर में शांतिपूर्ण तरीके से राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया है. पांच खंडों के जरिये सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया जायेगा और प्रत्येक यात्रा में एक ‘रथ’ शामिल होगा. यह एक ही समय में राज्य के विभिन्न हिस्सों और क्षेत्रों में जायेगा.
पश्चिम बंगाल सरकार को बताया गया है कि प्रत्येक यात्रा का समय 20 से 25 दिन का है. भाजपा के कई शीर्ष नेता महीने भर के अभियान के लिए पश्चिम बंगाल आने वाले हैं और यह अभियान नवद्वीप, कूचबिहार, काकद्वीप, झाड़ग्राम और तारापीठ से 6, 8 और 9 फरवरी से शुरू होगा.
Also Read: एक्शन में चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से तीन अफसरों का तबादला
सूत्रों के अनुसार, राज्य सचिवालय को पत्र मिल गया है. प्रताप बनर्जी ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि इस पत्र का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम की रूप-रेखा की जानकारी देना है, ताकि प्रशासन कार्यक्रम के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग संबंधी अपनी तैयारियां कर सके.
इससे पहले वर्ष 2018 में भी भाजपा ने प्रदेश भर में इसी तरह की रथ यात्रा निकालने की योजना बनायी थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अंतिम समय में इसे रद्द करना पड़ा था.
Also Read: डायमंड हार्बर के तृणमूल विधायक दीपक हल्दर ने पार्टी छोड़ी, स्पीड पोस्ट से भेजा इस्तीफा
Posted By : Mithilesh Jha