बांकुरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों में 200 सीटें जीतकर तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देगी. निश्चित तौर पर अगले साल बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और यहां की जनता के अनुरूप राज्य ‘सोनार बांग्ला’ बनेगा.
वर्ष 2021 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र की जनोन्मुखी नीतियों और राज्य की ममता बनर्जी सरकार की जनविरोधी नीतियों की लोगों के बीच चर्चा करें.
एक अन्य भाजपा नेता ने कहा, ‘उन्होंने (अमित शाह ने) हमें पश्चिम बंगाल के लोगों को यह बताने को कहा कि कैसे उन्हें उनके मतलब की केंद्रीय योजनाओं से वंचित किया जा रहा है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने उन्हें पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दिया. हमें लोगों को राज्य में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के बारे में बताने को कहा गया है.’
Also Read: बंगाल के IPS अधिकारियों को धमका रही है केंद्र सरकार, ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
सूत्रों के मुताबिक, बांकुरा में पार्टी संगठन का जायजा लेने के दौरान अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कठिन परिश्रम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया, ताकि 294 में से 200 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. बंद कमरे में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश इकाई को बंगाल में सत्ता में आने के लिए तृणमूल कांग्रेस से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा.
फिलहाल विधानसभा में भाजपा के 8 विधायक हैं. उसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उन 8 विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है, जो वर्ष 2019 के आम चुनाव के बाद उसके पाले में आ गये थे. बांकुरा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद श्री शाह ने कहा, ‘कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं. हमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है.’
Also Read: कौन है बिभीषण हांसदा, जिसके घर भोजन करने के लिए कीचड़ भरी सड़क पर चलकर गये गृह मंत्री अमित शाह
पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आये श्री शाह ने भाजपा सदस्यों की ‘हत्या’ को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं और उन पर अत्याचार हो रहा है, मैं महसूस कर सकता हूं कि ममता बनर्जी सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है.’ उन्होंने ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि बंगाल में अगली सरकार हम दो तिहाई बहुमत से बनायेंगे.’
Posted By : Mithilesh Jha