14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सोनार बांग्ला’ बनाने में प्रवासी बंगालियों की मदद लेगी भाजपा : विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल के विकास एवं भविष्य की योजनाओं को बनाने में और पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने में भाजपा प्रवासी बंगालियों की भी मदद लेगी.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विकास एवं भविष्य की योजनाओं को बनाने में और पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने में भाजपा प्रवासी बंगालियों की भी मदद लेगी. बंगाल की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इसमें 10 देशों के 40 प्रवासी बंगालियों के साथ एक वेबिनार (Webinar) में हिस्सा लिया.

श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया कि यह वेबिनार पश्चिम बंगाल में भविष्य में प्रवासी लोगों की भूमिका पर ‘बांग्ला अबार वेबसाइट’ की संस्थापक कंचन बनर्जी द्वारा आयोजित किया गया था. प्रमित मकोडे ने अतिथियों से परिचय कराया. उन्होंने कहा कि बंगाल शुरू से ही प्रतिभाओं से भरा हुआ राज्य रहा है.

Also Read: अतिरिक्त मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव नियुक्त, ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

बंगाल की विभूतियों ने देश एवं विदेश में न केवल बंगाल वरन पूरे देश में नाम ऊंचा किया है. अभी भी विश्व के विभिन्न देशों में बड़ी संख्या में प्रवासी बंगाली रहते हैं. वे बंगाल की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित हैं. वे दुखी हैं. बंगाल में कोई उद्योग नहीं है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं है. शिक्षा का स्तर दिनों-दिन खराब हो गया है. कभी बंगाल की पूरे देश में तूती बोलती थी, लेकिन अब शिक्षा का राजनीतिकरण हो गया है और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है.

उन्होंने कहा कि प्रवासी बंगाली समुदाय बंगाल की वर्तमान स्थिति से उबराने में सहयोग देने के लिए आकांक्षी है. भाजपा भी बंगाल के विकास में इनका सहयोग लेगी और विकास की योजनाएं बना रही हैं. प्रवासी बंगालियों में कुछ शिक्षाविद् हैं, तो कुछ उद्योग से जुड़े हैं. इनसे भाजपा मागदर्शन लेगी. नयी शिक्षा नीति एवं औद्योगिक नीति बनाने तथा अगले 25 वर्षों में बंगाल कैसा होगा. इसको लेकर योजनाएं बनायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें