In Pics : कोलकाता(अजय विद्यार्थी) : भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के बेरोजगारी व बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नबान्न अभियान के मद्देनजर हावड़ा का सांतरागांछी और कोलकाता का हेस्टिंग्स रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सांतरागाछी में भाजपा समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसमें सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजू बनर्जी घायल हो गये. राजू बनर्जी को इलाज के लिए अपोलो में भर्ती कराया गया है. इनकी हाल गंभीर है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को भी लाठीचार्ज में चोट लगी है. लाठीचार्ज के खिलाफ कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेता धरना पर बैठ गये.
हेस्टिंग्स में आंसू गैंस के गोले छोड़े गये. हेस्टिंग्स के जुलूस का नेतृत्व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय कर रहे हैं. दूसरी ओर, भाजपा समर्थकों ने कई इलाकों में पुलिस के बैरिकेडिंग तोड़ दिये हैं. जिलों से आते भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ते में पुलिस रोक दे रही है.
हेस्टिंग्स में पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया. दूसरी ओर, हावड़ा रहे भाजपा समर्थकों पर डानकुनी में लाठीचार्ज किया. इसमें कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयी हैं. वहीं, कालीघाट में प्रदर्शन करतीं भाजपा की महिला समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभियान के मद्देनजर नबान्न में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
नबान्न को पूरी तरह से पुलिस ने घेर लिया है. दूसरी ओर, नबान्न अभियान के मद्देनजर सेंट्रल एवेन्यू स्थित भाजपा कार्यालय, हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय, हावड़ा व सांतरागांछी में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक एकत्रित हो गये हैं और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और जयश्री राम के नारे लगा रहे हैं. इन इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है और पुलिस पिकेट लगा दिये गये हैं.
Also Read: बंगाल में भाजपा का नबान्न अभियान, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई कार्यकर्ता चोटिलभारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के बेरोजगारी व बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गुरुवार को नबान्न अभियान के मद्देनजर हावड़ा का सांतरागांछी और कोलकाता के हेस्टिंग्स में पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, सांसद लॉकेट चटर्जी व सांसद अर्जुन सिंह हेस्टिंग्स में धरना पर बैठ गये. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी लड़ाई चल रही है और चलेगी. ममता बनर्जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण आंदोलन पर कायरतापूर्वक हमला बोला है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी लाठीचार्ज के खिलाफ व भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ जुलूस निकाला है. श्री घोष ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सांतरागाछी में भाजपा समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसमें प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजू बनर्जी घायल हो गये, जबकि हेस्टिंग्स में आंसू गैंस के गोले छोड़े गये. हावड़ा व सांतरागाछी इलाका अभी भी रणक्षेत्र बना हुआ है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को लाठीचार्ज में चोट लगी है.
बड़ाबाजार में पुलिस ने भाजपा समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. हेस्टिंग्स में भाजपा समर्थकों और पुलिस में नोंकझोक हुई.
Posted By : Guru Swarup Mishra