22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: हुगली में NCPCR अध्यक्ष को दिखाये काले झंडे, नाबालिग लड़की के परिजन से पहुंचे थे मिलने

पश्चिम बंगाल के हुगली में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो को आम लोगों के विरोध व प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.प्रियांक कानूनगो हुगली के बैद्यबाटी इलाके में मृत पाई गई नाबालिग लड़की के परिवार से मिलने पहुंचे थे.

पश्चिम बंगाल के हुगली में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो (Priyank Kanungo) को आम लोगों के विरोध व प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. प्रियांक कानूनगो हुगली (Hooghly) के बैद्यबाटी इलाके में मृत पाई गई नाबालिग लड़की के परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान प्रियांक के काफिले को काले झंडे दिखाए गए .उनके साथ भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल (BJP leader Priyanka Tibrewal ) भी मौजूद रहीं, उन्हें भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस ने लोगों को शांत कराया.इलाके के लोगों में आक्रोश का माहौल है उनका कहना है कि प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं चाहिये. श्रीहट्ट इलाके के लोगों का आरोप है कि राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ के लिये परिजनों से मिलने आई है. हमें ऐसे लोगों के समर्थन की जरुरत नहीं है.

सरकार की विफलता के कारण बच्चे सुरक्षित नहीं

हुगली में लगातार लोगों के प्रदर्शन की वजह से प्रियांक कानूनगो परिवार से मिल पाने में सफल नहीं हो पाये. इस घटना के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि जब यह सरकार आयोग को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती, तो हम बच्चों की सुरक्षा प्रदान करने में सरकार की विफलता के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं . एक बच्चे की हत्या कर दी गई है, सत्ता पक्ष के गुंडे रास्ता रोक रहे हैं और हमें परिवार से मिलने से रोका जा रहा है, प्रियांक ने कहा, हम पीड़ित परिवार से मिलकर ही वापस जाएंगे.

Also Read: भाजपा विधायक एम्स-कल्याणी भर्ती मामले में सीआईडी के समक्ष हुए पेश, भवानी भवन में हुई पूछ-ताछ विजय दशमी के दिन घटी थी घटना

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जंगीपाड़ा के श्रीहट्ट इलाके में सातवीं की छात्रा का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृत छात्रा के परिवार का आरोप है कि उसके साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. सातवीं की छात्रा विजया दशमी की रात से लापता थी. रविवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इलाके में परिजनों से मिलने गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें गांव में न केवल प्रवेश करने से रोका , बल्कि ग्रामीणों के एक वर्ग ने कांग्रेस नेताओं का पीछा किया और गांव से बाहर खदेड़ दिया. अभी भी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: तालाब में मृत मिली बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता को गांव के बाहर स्थानीय लोगों ने खदेड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें