Cattle Smuggling Case: पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बीरभूम जिला के तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को पूछताछ के लिए फिर से नोटिस जारी किया है. सीबीआई (CBI) की ओर से जो नोटिस भेजा गया है, उसमें सोमवार (8 अगस्त) को सुबह 11 बजे अणुव्रत (Anubrat Mondal) को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
-
सोमवार (8 अगस्त) को सुबह 11 बजे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में आने का निर्देश
-
सीबीआई सूत्रों ने कहा : अणुव्रत से सवालों के जो जवाब मिले, जांच में अधिकतर गलत पाये गये
अणुव्रत ने सीबीआई को किया गुमराह
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि इससे पहले मवेशी तस्करी से जुड़े कई सवाल अणुव्रत मंडल से पूछे गये थे. सवालों के जवाब में अणुव्रत मंडल ने जिन तथ्यों की जानकारी दी थी, जांच में उनमें से अधिकतर गलत निकले. यह भी पता चला कि अणुव्रत मंडल ने अब तक जो भी बयान दिया है, उससे यह स्पष्ट है कि वह सीबीआई को गुमराह कर रहे हैं.
Also Read: मुकुल रॉय की तृणमूल में वापसी पर अणुव्रत के बिगड़े बोल, कहा- पालतू पशुओं को खूंटे से बांधा जा रहा
सीबीआई ने टीएमसी नेता को कई बार भेजा नोटिस
इसके बाद सीबीआई की तरफ से फिर से तृणमूल के कद्दावर नेता को एकाधिक बार नोटिस भेजे गये, लेकिन इन नोटिस के बावजूद वह सीबीआई दफ्तर में हाजिर नहीं हुए. इसके बाद फिर से अणुव्रत मंडल को नोटिस भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला लिया गया.
अणुव्रत ने जारी किया बयान
इधर, इस बारे में अणुव्रत मंडल की ओर से एक बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक नहीं चल रही है. वह वकीलों की सलाह ले रहे हैं. जल्द ई-मेल भेजकर अपनी स्थिति के बारे में सीबीआई को जानकारी देंगे.