19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना होगा, कोलकाता में बोलीं ममता बनर्जी

Subhash Chandra Bose Jayanti: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना होगा. शनिवार को नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आजाद हिंद फौज के नाम पर राजरहाट क्षेत्र में एक समाधि स्थल का निर्माण किया जायेगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना होगा. शनिवार को नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आजाद हिंद फौज के नाम पर राजरहाट क्षेत्र में एक समाधि स्थल का निर्माण किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी की जा रही है, जिसका वित्तपोषण पूरी तरह से राज्य सरकार करेगी. ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, ‘इस साल कोलकाता में गणतंत्र दिवस की परेड नेताजी को समर्पित होगी. दोपहर 12:15 बजे एक सायरन बजाया. खुद शंख बजाया और लोगों से अपील की कि वे भी अपने घरों में शंख बजायें.’

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम यह दिवस देश नायक दिवस के रूप में मना रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने 23 जनवरी, 2022 तक साल भर कार्यक्रमों के आयोजन लिए एक समिति भी गठित की है.’ नेताजी की 125वीं जयंती पर यहां एक विशाल ‘पदयात्रा’ का आयोजन भी किया गया.

Also Read: Subhash Chandra Bose Jayanti LIVE: ममता बनर्जी के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जायेंगे नेताजी भवन
राजरहाट में बनेगा INA के नाम पर समाधि स्थल

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर बताया कि आजाद हिंद फौज के नाम पर राजरहाट में एक समाधि स्थल का निर्माण किया जायेगा. वहीं, नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी की जा रही है, जिसका वित्तपोषण पूरी तरह से राज्य सरकार करेगी और इसका संबंध विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ होगा.

केंद्र सरकार मना रहा है पराक्रम दिवस

केंद्र सरकार ने 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की आजादी के लिए उनके त्याग व समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा.

Also Read: नेताजी सुभाष चंद्र बोस : हर भारतीय के हृदय में बसने वाले एक कालजयी नेता

उधर, मोदी ने ट्वीट किया, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा.’ नेताजी का जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओड़िशा के कटक में हुआ था.

Also Read: सुभाष चंद्र के मन-मस्तिष्क में बसे थे विवेकानंद, सिंगापुर में रामकृष्ण मिशन से मंगवायी थी 108 रुद्राक्षों की जपमाला

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें