20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी ने पार्टियों पर किया कटाक्ष कहा : राम और बाम दोनों एक है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा करने के दौरान विपक्षी पार्टियों पर किया कटाक्ष कहा धान में लगा एक कीड़ा कई कीड़े पैदा कर सकता है इसलिए पहले उस कीड़े को खत्म करना होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा करने के दौरान विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फिलहाल राम और बाम दोनों एक है. विपक्षी पार्टियां बड़ी-बड़ी बातें कर रही है उनसे मैं कहूंगी कि जब हम विपक्ष में थे, तब हमने कुछ भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा हो. जब एक राजनीतिक दल का गठन होता है तो उसके ऊपर कई उत्तरदायित्व होते हैं . बहुत कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, जब हम विपक्ष में थे तब भी जनता के हित्त के बारे में सोचते थे तभी जनता ने हमें चुना है. विपक्षी दलों की तरह नहीं है हम जो कहते है वहीं करते है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान : घर- घर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे ‘दीदी के दूत’
धान में लगा एक कीड़ा कई कीड़े कर सकता है पैदा : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी पर नजर रखने की जरूरत है. बिना नाम लिये ममता बनर्जी ने कहा कि धान में लगा एक कीड़ा कई कीड़े पैदा कर सकता है इसलिए पहले उस कीड़े को खत्म करना होगा. यह देखा जाना चाहिए कि कीड़े न पनपें और अगर कीट पैदा होता है, तो उसे पहले चेतावनी दी जानी चाहिए. अगर उसके बाद भी लोग ना सुधरें तो पार्टी को सोचने की जरुरत है. याद रखिए, मैं खुद पार्टी से ऊपर नहीं हूं, जनता से ऊपर नहीं हूं.

Also Read: बंगाल : अगले वर्ष अप्रैल-मई में हो सकता है पंचायत चुनाव
दिलीप घोष ने ममता पर किया कटाक्ष

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी कभी भी भाजपा नहीं कर सकती है. बंगाल का भविष्य अंधेरे में है. राम और बाम दोनों एक नहीं हो सकते है. मुख्यमंत्री को राजनीति का इतिहास जानना पड़ेगा तब वह भाजपा पार्टी को समझ पाएंगी.

Also Read: West Bengal : मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया कटाक्ष, कहा- सीबीआई दिलीप घोष को क्यों नहीं करती गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें