पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को सागरद्वीप जायेंगी. वहां गंगासागर मेले में व्यवस्था और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेंगी. सचिवालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री वहां पूरे इलाके का परिदर्शन कर सुरक्षा व तैयारियों का जायजा लेंगी. साथ ही कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना भी करेंगी. इसके बाद तीर्थयात्रियों की सुविधाओं, उनकी सुरक्षा, साफ-सफाई आदि की तैयारियों को लेकर एक बैठक करेंगी.
Also Read: गंगासागर मेला के आयोजन को लेकर राज्य सरकार तैयार, 8 जनवरी से शुरु होगा मेला
बुधवार शाम को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी. सुंदरवन विकास मंत्री व सागर के विधायक बंकिमचंद्र हाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंगासागर मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यहां तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले राज्य के मुख्य सचिव ने भी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया. राज्य सचिवालय की ओर से गंगासागर की तैयारी में जुटे सभी विभाग के अधिकारियों को वहां उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
गंगासागर मेले के लिए पांच स्पेशल मेडिकल ऑफिसरों को मेला परिसर के विभिन्न मेडिकल कैंप में तैनात किया जायेगा. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. ऐसे सभी चिकित्सक वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. ये सभी चिकित्सक 8 से 17 जनवरी तक गंगासागर मेले के लिए ड्यूटी पर रहेंगे. इनमें जनरल मेडिसिन दो, ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक और कम्युनिटी मेडिसिन के दो विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले गंगासगार मेले के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर 116 डॉक्टरों की तैनाती के लिए आदेश जारी किया गया था. यानी मेले के लिए कुल 121 डॉक्टर सागरद्वीप भेजे जायेंगे.
Also Read: गंगासागर मेला : मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा,समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल