कोलकाता : मध्य कोलकाता (Central kolkata) विशेष कर बड़ाबाजार के इलाके में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार (West Bengal Government) ने बड़ाबाजार स्थित मार्केट को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की योजना बना रही है. इस बाबत राज्य सरकार, कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) व कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के वरिष्ठ अधिकारियों की बीच बैठक हुई है. बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई है कि बाजार दूसरी जगह कहां शिफ्ट किया जाये.
राज्य के नगरनिगम व नगरपालिका मामलों के मंत्री व कोलकाता निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने बताया कि कोलकाता का बड़ाबाजार इलाका कंटेंमेंट जोन में हैं. वहां कई बाजार हैं. उन बाजारों में प्रत्येक दिन बड़ी मात्रा में ट्रक व लॉरी आते हैं. उन्हें लोड और अनलोड किया जाता है. यह देखा जा रहा है कि दूसरे स्थानों से आनेवाले ट्रक चालकों व खलासी वहां लोडिंग- अनलोडिंग के लिए एक-दो दिन रुक जाते हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इससे कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) बढ़ रहा है. यह विचार किया जा रहा है कि बड़ाबाजार के बाजार को अन्यत्र हटाया जा सकता है या नहीं.
उन्होंने कहा कि ट्रक चालक व खलासी की वजह से बड़ाबाजार की दुकानों में आनेवाले ग्राहक व दुकानदारों पर भी खतरा बढ़ जाता है. पिछले एक-दो दिनों से देखा जा रहा है कि इन इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बोरो चार, छह व सात में संक्रमण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बेलगछिया के इलाके में संक्रमण बढ़ने के बाद नियंत्रण के लिए जिस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था, उसी तरह के मॉडल का इस्तेमाल अलीमुद्दीन स्ट्रीट इलाके में किया गया है. उन्होंने कहा कि वह नहीं कह रहे हैं कि इसमें सफलता मिली है, लेकिन वे लोग तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं और मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि संक्रमण पर लगाम लगाया जा सके.