10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल: मैटरनिटी हॉस्पिटल के 70 फीसदी डॉक्टर-हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित, मरीजों की भर्ती पर लगी रोक

Corona Third Wave: पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल पर कोरोना कहर बरपा. कोलकाता स्थित मैटरनिटी हॉस्पिटल में नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गयी. बच्चों की जान पर आफत आन पड़ी है. पढ़ें लेटेस्ट अपडेट..

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ों की लापरवाही अब बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं पर भारी पड़ने लगी है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी मैटरनिटी हॉस्पिटल में शुमार चित्तरंजन सेवा सदन एवं शिशु सदन (Chittaranjan Seva Sadan and Sishu Sadan Hospital) में नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गयी है. दरअसल, इस अस्पताल के 70 फीसदी चिकित्सक, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं.

चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है. इस संबंध में अस्पताल की ओर से राज्य स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गयी है. अस्पताल की ओर से जारी विज्ञाप्ति में कहा गया है कि फिलहाल 4 जनवरी तक अस्पताल में नये मरीजों को एडमिट नहीं किया जायेगा.

आउटडोर में भी सिर्फ बहुत ज्यादा बीमार प्रसूताओं और मरीजों की ही चिकित्सा होगी. इसके साथ ही अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि अस्पताल में चिकित्सा परिसेवा को बहाल किया जा सके.

Also Read: पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद, लोकल ट्रेन-मेट्रो से लेकर ऑफिस एवं शॉपिंग मॉल तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

गौरतलब है कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद कोलकाता के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं. अब तक 300 से अधिक चिकित्सक कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है.

बंगाल के सबसे बड़े सरकारी मैटरनिटी हॉस्पिटल में एक

चित्तरंजन सेवा सदन एवं शिशु सदन की गिनती पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े सरकारी मैटरनिटी हॉस्पिटल में होती है. यहां राज्य के कोनो-कोने से गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए आती हैं. देश के अन्य राज्यों से भी गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों का इलाज करवाने के लिए लोग आते हैं.

पूरे प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 6,078 नये मामले आये. यह आंकड़े एक दिन पहले यानी रविवार के संक्रमितों की तुलना में कम हैं, लेकिन ये संख्या डराने वाले हैं. रविवार को जितने संक्रमित मिले थे, उससे 75 कम संक्रमित सोमवार को मिले. रविवार के संक्रमण के 6153 मामले आये थे. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,55,228 पहुंच गयी है.

बंगाल में ओमिक्रॉन के 14 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 13 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 19,794 पर पहुंच गयी है. राज्य में रविवार से लेकर अब तक विभिन्न अस्पतालों से 2,917 लोगों को छुट्टी दी गयी है. उधर, स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अजय चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 20 मामले आयेहैं, जिसमें 6 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी ओमिक्रॉन के कुल 14 ऐक्टिव केस हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें