17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना के पूर्वी कमान में भी पैर पसारने लगा कोरोना वायरस, बंगाल में अब तक 6 की मौत, 24 घंटे में 10 नये मामले सामने आये

coronavirus enters into eastern command of indian army 6 dead 10 new cases in 24 hours कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इस जानलेवा वायरस की वजह से राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और महज 24 घंटे के अंदर इसके 10 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार (1 अप्रैल, 2020) को बेलियाघाटा में कोरोना से संक्रमित एक व्यवसायी की मौत हो गयी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इस जानलेवा वायरस की वजह से राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और महज 24 घंटे के अंदर इसके 10 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार (1 अप्रैल, 2020) को बेलियाघाटा में कोरोना से संक्रमित एक व्यवसायी की मौत हो गयी.

इसके पहले मंगलवार (31 मार्च, 2020) की रात को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 52 साल के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी थी. वहीं, हावड़ा के गोलाबाड़ी स्थित आइएलएस अस्पताल में 57 साल के एक अधेड़ व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. हालांकि, इस अधेड़ की मौत से पहले यह स्पष्ट नहीं था कि उनकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई, लेकिन देर रात जब दोनों की रिपोर्ट आयी, तो पता चला कि दोनों कोरोना से संक्रमित थे.

एनआरएस अस्पताल में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह उल्टाडांगा के रहने वाले थे. अभी तक उनके विदेश दौरे की कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है. सोमवार को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसएसकेएम अस्पताल में उनके संक्रमण की जांच हुई थी. मंगलवार रात जब तक रिपोर्ट आयी, उनकी मृत्यु हो चुकी थी. रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थे.

इधर, हावड़ा जिला के गोलाबाड़ी के आइएलएस अस्पताल में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह हावड़ा के मल्लि फाटक के रहने वाले हैं. सोमवार को सांस लेने में काफी तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. मंगलवार शाम उनकी मृत्यु हो गयी. देर रात बेलियाघाटा नाइसेड से जांच की रिपोर्ट आयी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनकी पत्नी, बहू, भाई और भतीजे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

24 घंटे में संक्रमित लोगों की संख्या 27 से 37 हुई

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान पीड़ितों की संख्या बढ़कर 27 से 37 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हुगली जिला के रामपुर स्थित अस्पताल में इलाजरत दो लोगों के नमूने जांच में पॉजिटिव निकले हैं. उनकी आयु 47 और 50 साल है. दोनों के नमूने को एसएसकेएम अस्पताल में जांचा गया था. इनकी रिपोर्ट मंगलवार रात आयी.

कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में इलाजरत 59 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. उसके भी नमूने की जांच एसएसकेएम अस्पताल में ही की गयी थी.

मेदिनीपुर के पीयरलेस अस्पताल में चिकित्साधीन नयाबाद के अधेड़ के संपर्क में आने से मेदिनीपुर के एगरा में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह एगरा के अस्पताल में भर्ती हैं. नयाबाद के जो अधेड़ पहले संक्रमित हुए थे, वह एगरा शादी में गये थे.

इसके अलावा, दमदम के नागेरबाजार में आइएलएस अस्पताल में भर्ती इटली के मिलान से लौटे एक और अधेड़ उम्र की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एसएसकेएम अस्पताल में उनके नमूने की जांच की गयी थी. महिला 20 फरवरी, 2020 को इटली के मिलान से लौटी थी. एक महीने तक उसे कोई संक्रमण नहीं हुआ. 23 मार्च, 2020 को अचानक उसे तेज बुखार और सर्दी खांसी होने लगी थी.

महिला को सांस लेने में भी तकलीफ हुई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. नमूने को जांच के लिए भेजा गया. मंगलवार की रात रिपोर्ट आयी, तो पता चला कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है. महिला के पति को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उनकी रिपोर्ट बुधवार (1 अप्रैल, 2020) की शाम तक आयेगी.

आर्मी के तीन और लोग कोरोना संक्रमित

इधर, यह जानलेवा कोरोना वायरस भारतीय सेना में भी तेजी से पांव पसार रहा है. 2 दिन पहले पूर्वी कमान के कोलकाता कमांड अस्पताल में तैनात चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद उनके परिवार के तीन सदस्यों के नमूने लिये गये, तो तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. यानी ये तीन लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. सभी को कमांड अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिवार के वैसे 7 लोग आइसोलेशन में रखे गये थे, लेकिन अभी तक 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें