26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown: ममता बनर्जी ने दी चाय बागानों को खोलने की मंजूरी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के चाय बागानों को खोलने की मंजूरी दे दी है. गुरुवार अपराह्न राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब हुई सीएम ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर चाय बागानों को चालू रखने की अनुमति दी गयी है, लेकिन केवल 15 फीसदी श्रमिक ही रोटेशन के आधार पर प्रति दिन काम करेंगे. इसमें काम करने वाले मजदूरों और अन्य कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का विशेष तौर पर ख्याल रखने को कहा गया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के चाय बागानों को खोलने की मंजूरी दे दी है. गुरुवार अपराह्न राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब हुई सीएम ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर चाय बागानों को चालू रखने की अनुमति दी गयी है, लेकिन केवल 15 फीसदी श्रमिक ही रोटेशन के आधार पर प्रति दिन काम करेंगे. इसमें काम करने वाले मजदूरों और अन्य कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का विशेष तौर पर ख्याल रखने को कहा गया है.

Also Read: गुमला में एक की मौत के बाद प्रशासन सख्त, DC ने कहा- अफवाह फैलाने वाले जायेंगे जेल

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार चाय बागानों को खोलना चाहती है, लेकिन वहां के मजदूर डरे हुए हैं इसीलिए बागान फिलहाल नहीं खोलेंगे. लेकिन अब उन्होंने खुद ही इसकी अनुमति दे दी. इसके अलावा राज्य के खुदरा और अन्य कुटीर उद्योगों को भी चालू करने की अनुमति दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और भीड़भाड़ ना हो. लोगों के जीवन के लिए आवश्यक चीजों के परिवहन के लिए भी उन्होंने व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है.

उद्योग जगत को दी बड़ी जिम्मेवारी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के उद्योग जगत को बड़ी जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बाजारों में लोग नियमित चीजें खरीदने के लिए जा रहे हैं. इन बाजारों को सैनिटाइज करके रखना जरूरी है. उद्योग जगत को कम से कम एक-एक बाजार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

वाणिज्यिक लाइसेंस रिनिवल की मियाद बढ़ायी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेड लाइसेंस के रिनिवल की मियाद बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि 30 जून तक इसे रिन्यू कराया जा सकता है. सीएम ने कहा कि जहां-जहां भी बाजार दुकान आदि खोलने की अनुमति दी गयी है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा.

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बावजूद मुख्यमंत्री ने धीरे-धीरे कई उद्योगों को शुरू करा दिया है. इसमें बेकरी, मिठाई और फूल बाजार शामिल हैं. फूल मंडी भी लगाने की छूट दी है. बीड़ी के कारोबार करने वालों को भी सीएम ने काम करने की छूट दी है और अब आंशिक तौर पर चाय बागान भी चालू कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें