19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid- 19 : बंगाल के राज्यपाल की अपील, कहा- कोरोना योद्धाओं से टकराव नहीं, उनका समर्थन करें, लॉकडाउन का पालन जरूरी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने रविवार को वीडियो जारी कर राज्यवासियों को संदेश देते हुए कहा कि बहुत जल्द कोरोना का संकट टलने वाला है. वह दिन दूर नहीं जब महामारी का प्रकोप खत्म हो जायेगा. लेकिन वह तभी होगा, जब हम लॉकडाउन के नियमों का सही से पालन करेंगे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने रविवार को वीडियो जारी कर राज्यवासियों को संदेश देते हुए कहा कि बहुत जल्द कोरोना का संकट टलने वाला है. वह दिन दूर नहीं जब महामारी का प्रकोप खत्म हो जायेगा. लेकिन वह तभी होगा, जब हम लॉकडाउन के नियमों का सही से पालन करेंगे.

Also Read: ममता सरकार की अनुमति नहीं मिलने पर भी वायु सेना ने अस्पतालों पर बरसाये फूल

राज्यपाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि लॉकडाउन 3.0 कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ हमारी लड़ाई का सबसे चुनौतीपूर्ण चरण है. छोटी सी लापरवाही भी गंभीर समस्याओं को जन्म देगी. सामाजिक दूरी, धार्मिक समारोह से बचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का समय है. साथ ही राज्यपाल ने लोगों से अपील की है कि इस मुश्किल की घड़ी में हमारी पुलिस, स्वास्थ्य योद्धा, पत्रकार और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं. हमें उनके साथ किसी भी टकराव करने की बजाय, उनका समर्थन करना चाहिए. इस समय उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है और वे हमारे लिए काम कर रहे हैं.

Also Read: बंगाल में अब ‘रेड जोन’ पर भी टकराव, राज्य सरकार ने केंद्र पर लगाया आरोप तो भाजपा ने ममता पर साधा निशाना

वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे निष्पक्ष रहें, किसी भी राजनीतिक संबद्धता या पक्षपात से बचें. यह वह समय है जब हमें अपने स्वास्थ्य क्षेत्र और पीडीएस को मजबूत रखना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कल्याण अन्न योजना से मुफ्त राशन का पूरा लाभ मिले. इसमें कोई भ्रष्टाचार, डायवर्सन, राजनीतिक हस्तक्षेप या नियंत्रण नहीं होना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. राज्यपाल ने स्वास्थ्य योद्धाओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. राज्यपाल ने कहा कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक राज्य के लोगों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें