कोलकाता : महानगर वायरस का संक्रमण लगतार बढ़ रहा है. कोलकाता में अब तक 1002 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि रविवार तक 948 लोग संक्रमित हुए थे. यानी पिछले 24 घंटे में 54 नये मरीज मिले हैं, जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है. अब महानगर में सक्रिय मरीजों की तादाद 614 से बढ़ कर 621 हो गयी है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नये मामले सामने आये हैं. इन्हें लेकर राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादात 1,374 हो गयी है. वहीं राज्य भर में अब तक 2,063 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 118 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोलकाता में तीन व उत्तर 24 परगना जिले में दो लोगों की मौत हुई है. सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 72 ऐसे लोगों की मौत हुई है जो कोरोना के साथ दूसरी किसी बीमारी की भी चपेट में थे. यानी राज्य में अब तक कोरोना व को-मोरबिडिटी से 190 लोगों की मौत हुई है. बुलेटिन के अनुसार, अब तक 499 लोग स्वस्थ भी हुए है. यानी पिछले 24 घंटे में राज्य 82 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं.
Also Read: भाजपा ने ममता सरकार को भेजे 3.29 लाख प्रवासी मजदूरों की सूची, की वापस बुलाने की मांग
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में 4,201 नमूनें जांचे गये हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 47,615 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं अब तक 6,689 संदिग्ध क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये हैं, जबकि 23,296 संदिग्ध होम क्वारेंटाइन में है. एक दिन में 4,838 संदिग्धों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. रविवार तक 18,458 संदिग्धों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया था.