25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Amphan effect : बंगाल के 6 जिले अब भी अन्य जिलों से हैं कटे, संचार व्यवस्था भी है ठप

चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) को गुजरे हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के 6 जिलों में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. बुधवार को जो चक्रवाती तूफान आया था वह 185 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से राज्य के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक तांडव मचाया था.

कोलकाता : चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) को गुजरे हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के 6 जिलों में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. बुधवार को जो चक्रवाती तूफान आया था वह 185 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से राज्य के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक तांडव मचाया था. इसके अलावा राजधानी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर और नदिया जिले भी इसकी चपेट में आये थे. यहां भी कम से कम 130 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं.

Also Read: अम्फान प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को पुलिस ने रोका, तो भाजपा ने पूछा- कौन कर रहा राजनीति ?

अब राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया है कि राज्य भर में कम से कम दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. 86 लोगों की मौत हुई है. लाखों मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं और लाखों पेड़- पौधे, बिजली के खंभे, तार, टेलीफोन के टावर आदि टूट चुके हैं. इस वजह से ये 6 जिले पूरी तरह से राज्य के बाकी हिस्से से कट गये हैं. अधिकतर क्षेत्रों में पिछले 4 दिनों से बिजली नहीं आयी है, जिसकी वजह से लोगों के मोबाइल फोन तक बंद हैं. इसलिए लोग खीझकर सड़कों पर उतर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

कोलकाता के जादवपुर इलाके में शुक्रवार रात स्थानीय लोगों ने बिजली नहीं होने की वजह से विरोध प्रदर्शन किया था, जिन पर पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. हुगली जिले के भद्रेश्वर थाना अंतर्गत चांपदानी इलाके में भी शनिवार सुबह के समय लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है.

Also Read: चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में करीब डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित, 86 की मौत

उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तो हालात बहुत ही बदतर है. यहां नदी, नाले, तालाब, सड़क और जमीन का अंतर खत्म हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने कहा है कि ऐसी तबाही उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी थी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 300 साल बाद इतना खतरनाक चक्रवात पश्चिम बंगाल में आया था. इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य सचिवालय में भी संचार व्यवस्था ठप पड़ी है. राज्य के बाकी हिस्सों की कल्पना की जा सकती है.

एयरटेल, वोडाफोन जैसी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क एक- एक दिन तक गायब रह रहे हैं और कभी- कभार आते हैं, तो चंद सेकेंड के बाद फिर नदारद हो जाते हैं. जिओ का सिम इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों को सहूलियत है, लेकिन उसका भी इंटरनेट या तो धीमा चल रहा है या नदारद हो जा रहा है. इस वजह से लोगों का आम जनजीवन पिछले 4 दिनों से बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हालात सामान्य होने में अभी कम से कम 15 दिनों से अधिक का समय लग सकता है. एक दिन पहले ही बंगाल दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये राहत की घोषणा की है.

Also Read: तेलंगाना में कुआं से मिले पश्चिम बंगाल के एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 9 लोगों के शव, 2 बिहार के

राजधानी कोलकाता के विस्तृत इलाके में 4 दिनों से बिजली नहीं आने की वजह से जलापूर्ति भी बाधित है. न केवल कोलकाता, बल्कि बाकी के 6 जिलों की भी यही स्थिति है. अधिकतर जगहों पर पानी की आपूर्ति पंप के जरिए होती है और बिजली की आपूर्ति नहीं होने की वजह से पंप नहीं चल पा रहा और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. कई जगहों से ऐसी तस्वीरें आयी है कि लोग तालाब से पानी निकाल कर व छानकर पी रहे हैं.

राज्य सरकार ने राहत शिविरों में 56 लाख लोगों को रखा है और उनके रहने व खाने की व्यवस्था जरूर की जा रही है, लेकिन बड़े पैमाने पर चक्रवात प्रभावित लोग भोजन, पानी और चिकित्सा आदि के लिए परेशान हो रहे हैं. चारों तरफ पानी ही पानी जमा होने की वजह से राज्य अथवा केंद्र सरकार के अधिकारी चाहकर भी लोगों तक मदद नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जहां तहां बोट के जरिये आपदा और राहत सामग्री दी जा रही है, लेकिन वह लोगों की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं हो रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें