19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Amphan: PM मोदी ने मदद का दिया भरोसा, अमित शाह ने ममता और पटनायक से की बात

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों की केंद्र सरकार पूरी मदद करेगा. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्वीट किया : केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार के साथ लगातार संपर्क में है तथा प्रभावित लोगों को पूरी तरह से मदद की जायेगी. श्री मोदी ने ट्वीट किया : एनडीआरआएफ की टीम चक्रवाती तूफान प्रभावित इलाकों में लगातार काम कर रही है और बचाव व राहत कार्य में जुटी है.

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों की केंद्र सरकार पूरी मदद करेगा. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्वीट किया : केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार के साथ लगातार संपर्क में है तथा प्रभावित लोगों को पूरी तरह से मदद की जायेगी. श्री मोदी ने ट्वीट किया : एनडीआरआएफ की टीम चक्रवाती तूफान प्रभावित इलाकों में लगातार काम कर रही है और बचाव व राहत कार्य में जुटी है.

Also Read: बंगाल के छह जिलों में चक्रवात ‘अम्फान’ ने मचायी भारी तबाही, ममता ने मांगी केंद्र से मदद

दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में हुई तबाही के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि श्री शाह ने चक्रवाती तूफान के पहले भी मुख्यमंत्री से बात की थी और मदद का आश्वासन दिया था.

गुरुवार को श्री शाह ने ट्वीट किया : हम लोग लगातार चक्रवाती तूफान अम्फान पर नजर रखे रहे हैं तथा संबद्ध अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं. उन्होंने कहा : आज मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से चक्रवाती तूफान के बाद स्थिति को लेकर बात की और केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Also Read: ‘अम्फान’ ने बंगाल में अब तक 12 लोगों को लीला, कई लाख करोड़ का पहुंचाया नुकसान

उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. एनडीआरएफ की टीम प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है तथा जरूरतमंदों की मदद कर रही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रहें और निर्देशों का पालन करें. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान से उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के बड़ा इलाके बहुत ही क्षतिग्रस्त हुआ है तथा बड़ी संख्या में स्थायी व अस्थायी संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें