18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में पुलिस हिरासत में मौत: भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

Death in police custody in Bengal: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान ने पुलिस हिरासत में 15 वर्षीय किशोर की मौत के विरोध में शनिवार (31 अक्टूबर, 2020) को बीरभूम जिला के मल्लारपुर थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया. किशोर की मौत के विरोध में भाजपा ने इलाके में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया.

Death in police custody in Bengal: सूरी: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान ने पुलिस हिरासत में 15 वर्षीय किशोर की मौत के विरोध में शनिवार (31 अक्टूबर, 2020) को बीरभूम जिला के मल्लारपुर थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया. किशोर की मौत के विरोध में भाजपा ने इलाके में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया.

सौमित्र खान ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी राज्य में पूरे पुलिस बल के खिलाफ नहीं है. हालांकि, भाजपा सांसद ने चेतावनी दी कि ‘विपक्षी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के खिलाफ अत्याचार में शामिल होने और तृणमूल कांग्रेस की आड़ में बचने वालों’ को उनकी पार्टी और युवा मोर्चा छोड़ेगा नहीं.

खान ने आरोप लगाया कि मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर 15 वर्षीय किशोर को पुलिस ने मार दिया और छत से लटका दिया. अब सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस उन्हें बचा रही है. उन्होंने कहा, ‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक दोषी पुलिसकर्मियों का पता नहीं चल जाता और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती.’

Also Read: लॉकडाउन में बंद हुई कमाई, कर्ज में डूबीं कोलकाता के सोनागाछी की 89 फीसदी यौनकर्मी

उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो हम 2 नवंबर से 4 नवंबर तक राज्य के हर थाना के सामने प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के के माता-पिता को पुलिस ने बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया और मीडिया के सामने यह कहने के लिए मजबूर किया कि उनके बच्चे को मारा नहीं गया, उसने आत्महत्या की.

खान ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम बच्चे के माता-पिता से उनके पड़ोसियों के सामने यह स्वीकार करने की मांग करते हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा रात में लड़के के शव का चुपके से अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस बीच, भाजपा समर्थकों ने शनिवार को मल्लारपुर कस्बे में रैली निकाली.

https://twitter.com/NisithPramanik/status/1322446113924816898

रैली को पुलिस ने थाने के पास रोका, तो भाजपा समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. पुलिस का दावा है कि किशोर का शव गुरुवार की रात मल्लारपुर थाने के शौचालय में लटका हुआ मिला था, जबकि भाजपा ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की, क्योंकि उसके माता-पिता भाजपा के समर्थक हैं.

Also Read: West Bengal News: विधानसभा चुनाव तक दिलीप घोष ही रहेंगे बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, बोले कैलाश विजयवर्गीय

हालांकि किशोर के पिता का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थक हैं और उनके बेटे ने आत्महत्या की है. पुलिस ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है. किशोर का पोस्टमार्टम कराने के बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच तारापीठ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

भाजपा और किशोर के कुछ पड़ोसियों का दावा है कि कुछ दिन पहले पुलिस उसे उठाकर ले गयी थी. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि चोरी के आरोप में उसे हिरासत में लिया गया था और उसे मल्लारपुर थाने के अलग सुरक्षित कक्ष में रखा गया था. अधिकारी ने कहा, ‘रात करीब 9:25 बजे वह शौचालय गया और वहीं फांसी लगा ली.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें