पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue) से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. महज एक हफ्ते में पांच हजार (5369) से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. उत्तर 24 परगना में संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं. यहां 5901 लोग संक्रमित हैं . इस सूची में दूसरे नंबर पर हावड़ा (3866), तीसरे नंबर पर कोलकाता (3406) और चौथे नंबर पर हुगली जिला (3016 ) है.गौरतलब है कि पिछले 2-3 हफ्तों में ज्यादा डेंगू का संक्रमण हुआ है.
Also Read: शुभेन्दु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ीं, भड़काऊ भाषण देने के मामले में तमलूक थाना ने भेजा नोटिस
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जिस तरह से लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर संक्रमण बढ़ाता रहा तो पिछले 6 साल का रिकार्ड तोड़ सकता है डेंगू. आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में राज्य में 14 हजार 686 लोग डेंगू से संक्रमित हुए थे और 2019 में यह बढ़कर 31 हजार 743 हो गया. वहीं 2022 के अंत से पहले, डेंगू के संक्रमितों की संख्या 30,000 से अधिक हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि कहीं डेंगू सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ ना दे .
Also Read: बंगाल में डेंगू का कहर, दसवीं कक्षा की छात्रा की मौत, स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से उपलब्ध आंकड़ों को देखें तो कोलकाता नगर निगम डेंगू संक्रमण में शीर्ष पर है.यहां 3406 लोग संक्रमित हैं. उसके बाद बिधाननगर है, जहां 1636 लोग संक्रमित हैं.तीसरे स्थान पर हावड़ा है. यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 1452 है. उसके बाद दार्जिलिंग, बाली, दक्षिण दमदम जैसी अन्य नगर पालिकाएं हैं. कुल 12 शहरी क्षेत्रों में डेंगू के संक्रमण की स्थिति गंभीर है. वहीं मुर्शिदाबाद का लालगोला ब्लॉक के हिसाब से टॉप पर है. वहां अब तक 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं. दूसरे स्थान पर माटीगाड़ा प्रखंड (210 लोग) हैं। तीसरे स्थान पर हावड़ा जिले का बाली जगाछा प्रखंड है. वहां 311 लोग संक्रमित हैं.स्वास्थ्य सचिव ने राज्य में डेंगू की स्थिति पर वेब मीटिंग की. वहां सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.बैठक में चर्चा की गई कि इतने सारे कदम उठाए जाने के बावजूद स्थिति इतनी विकट क्यों हो गई है.
Also Read: West Bengal : पानागढ़ में ट्रेन की चपेट में आकर पूर्व रेलकर्मी घायल, पहुंचाया गया अस्पताल