Bengal News : राज्य भर में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है. जो कहीं ना कहीं प्रशासन के लिये सिरदर्द बन गया है.डेंगू से एक और मरीज की मौत हो गयी. बॉसद्रोणी के रहने वाले सुब्रत सरकार (61) नामक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी. उन्हें तीन दिनों से बुखार था. घर पर ही उनकी चिकित्सा हो रही थी. सोमवार रात को उनके बेहोश होने के बाद गया था. उनके प्लेटलेट्स की संख्या घट गया था. उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. हालाॅकि डाॅक्टरों की लाख कोशिश के बावजूद सुब्रत सरकार की मौत डेंगू से हो गई .
Also Read: West Bengal: विधानसभा में भाजपा ने किया हंगामा, शांतिनिकेतन हत्या मामले पर उठाया सवाल
स्वास्थ्य भवन के सूत्रों के अनुसार सॉल्टलेक दक्षिण दमदम, टीटागढ़ के अलावा देगंगा, बारासात -1 व स्वरूपनगर इलाके में डेंगू का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है. उत्तर 24 परगना के अलावा हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद व दार्जिलिंग में भी पीड़ितों की तादाद बढ़ रही है. इन जिलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता अधिक है. वहीं डेंगू के 701 मामले सामने आये.केवल मंगलवार को ही 965 व्यक्ति डेंगू से पीड़ित हुए हैं. अब तक कितने लोग इससे पीड़ित हुए हैं, यह स्पष्ट न होने पर भी डेंगू से होनेवाली मौतों का विस्तृत तथ्य राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है.
Also Read: West Bengal: कुड़मी समाज का आंदोलन जारी, रेल से लेकर हाइवे तक लोगों ने किया जाम
राज्य में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 1854 मामले मिले हैं. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्रों में 977 और ग्रामीण इलाके से 906 मामले सामने आये हैं. उत्तर 24 परगना जिले में 618, हावड़ा में 419, हुगली में 356, मुर्शिदाबाद में 290 कोलकाता में 263 और जलपाईगुड़ी से 214 मामले सामने आये हैं.
कोलकाता नगर निगम की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.माइकिंग की जा रही है.इसके साथ ही यह भी जानकारी दी जा रही है कि अगर बुखार लगे तो तुरंत निगम के हेल्थ सेंटर में जाकर डेंगू व मलेरिया की जांच करवाएं.