कोलकाता : कोरोना वायरस से जंग में सबसे आगे की कतार में खड़े डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और सफाईकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रविवार को कोलकाता के भी दो अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा की गयी. कोलकाता में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता विंग कमांडर मनदीप हुड्डा ने बताया कि सुबह 10 से 11 के बीच कोलकाता के चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के न्यूटाउन स्थित सेकेंड कैंपस व अलीपुर स्थित सेना के कमांड हॉस्पिटल के उपर वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी और कोरोना योद्धाओं को सलाम किया गया.
Also Read: बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 मामले, सात मरे, पिछले 48 घंटे में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत
पुष्प वर्षा के समय दोनों अस्पतालों में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया और वायुसेना के प्रति आभार जताया. कोरोना संकट के बीच वायुसेना के हेलीकॉप्टर से की गयी इस पुष्प वर्षा का कोलकाता के हजारों लोग गवाह बने. हालांकि पहले यह खबर थी कि कोरोना के इलाज के लिए राज्य में सबसे बड़े नोडल अस्पताल कोलकाता के बेलेघाटा आईडी अस्पताल के ऊपर भी पुष्प वर्षा की जायेगी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे शनिवार को ही रद्द कर दिया गया था.
कोरोना वायरस से जंग में सबसे आगे की कतार में खड़े डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और सफाईकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रविवार को कोलकाता के भी दो अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा की गयी. दूसरी ओर यह भी खबर थी कि बाकी दो अस्पतालों पर पुष्प वर्षा के लिए भी राज्य सरकार अनुमति नहीं दे रही है लेकिन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने इसकी अनुमति दे दी जिसके बाद पुष्प वर्षा की गयी.
Also Read: विजयवर्गीय का ममता पर आरोप, कहा: बोलने की आजादी छीन रही हैं ममता बनर्जी
इधर, कोलकाता के अलावा इस दिन ईस्टर्न एयर कमांड की ओर से अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर, मेघालय की राजधानी शिलांग व गुवाहाटी में भी कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आसमान से फूल बरसाये गये. उल्लेखनीय है कि देश की तीनों सेनाओं (थलसेना, नौसेना व वायुसेना) ने देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को रविवार को अपने-अपने तरीके से सलाम किया.