पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी है. पंडालों के पट खुल गये हैं. भक्त मां दुर्गा के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं. पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. कोलकाता में बने पूजा पंडालों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. यही कोलकाता की पूजा की विशेषता है.
पश्चिम बंगाल में प्रसिद्ध पूजा पंडालों में से एक है चलता बगान पूजा पंडाल. यहां पर मां दुर्गा की अष्टभुजा धारी प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. यहा नवरात्रि के पहले दिन से ही लोगों के आने का तांता लगा हुआ है.
Also Read: Durga Puja 2022 : श्रद्धालुओं को प्रेम का संदेश दे रहा कॉलेज स्क्वायर का पूजा पंडालदमदम तरुण संघ पूजा पंडाल इस बार कुछ अनोखे थीम के साथ आया है. समाज की समस्याओं को इस पूजा पंडाल में बेहद ही खूबसूरती से दर्शाया गया है.यहां आकर मां दुर्गा की अलौकिक प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे.
Also Read: West Bengal : हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी की ‘तांडव’ थीम पर मंडप रचना में दिखेगा कुछ अलग नजाराबंगाल में दुर्गापूजा के दौरान अपने थीम-आधारित पंडालों के लिए प्रसिद्ध है. यंग ब्याॅज क्लब के सदस्यों ने हमेशा की तरह इस चुनौती को स्वीकार किया है प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों की खोज करते हुए मयूरपंखी नौका थीम पर पूजा पंडाल काे दशार्या गया है.
हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी हर वर्ष अपने मंडप में अलग-अनोखे थीम के जरिए नए विचारों को सामने लाकर दर्शकों को अचंभित करने की कोशिश करते हैं. दक्षिण कोलकाता की इस दुर्गापूजा कमेटी ने इस बार आकर्षक थीम ‘तांडव’ की रचना पर मंडप को तैयार किया है. यहां तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा बेहद ही अनोखी और सुंदर लग रही है.
काॅलेज स्कावयर में तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा प्रेम का संदेश देती हुई नजर आ रही है.काॅलेज स्कावायर में आपकाे बाहर वृंदावन का प्रेम मंदिर देखने को मिलेगा तो जैसे ही आप मंडप के अंदर प्रवेश करेंगे आपको शीशमहल के दर्शन होंगे. कांच का काम बड़ी खूबसूरती से किया गया है.