16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के बाद आज से कोलकाता हवाई अड्डे पर घरेलू विमानों का परिचालन शुरू

West Bengal government: पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देशानुसार आज से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू विमानों का परिचालन शुरू (Flight Service resumed In kolkata) हो गया है. कोविड-19 (covid-19) को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन (Lockdown) के कारण 2 महीने बाद हवाई यातायात दोबारा बहाल की गयी है. देशभर में विमानों का परिचालन 25 मई से ही शुरू हो गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चक्रवात में राज्य प्रशासन की व्यस्तता का हवाला देते हुए आज यानी 28 मई से यात्री परिवहन शुरू करने की अर्जी लगायी थी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देशानुसार आज से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू विमानों का परिचालन शुरू हो गया है. कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण 2 महीने बाद हवाई यातायात दोबारा बहाल की गयी है. देशभर में विमानों का परिचालन 25 मई से ही शुरू हो गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चक्रवात में राज्य प्रशासन की व्यस्तता का हवाला देते हुए आज यानी 28 मई से यात्री परिवहन शुरू करने की अर्जी लगायी थी, जिसे केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया था.

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि कोलकाता से पहला विमान 40 यात्रियों को लेकर गुरुवार सुबह 6:05 पर गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ. इसके साथ ही नयी दिल्ली से 122 यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह के समय दमदम हवाई अड्डे पर उतर चुका है. कोलकाता हवाईअड्डे ने ट्वीट किया कि आपका स्वागत है यात्रियों दो महीने बाद दिल्ली हवाईअड्डे से 122 यात्री कोलकाता हवाईअड्डे पहुंचे और 40 यात्री गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. अच्छी तरह जांच की गयी और यात्रियों की चहलपहल से आबाद टर्मिनल पर नियमित रूप से साफ-सफाई की गयी.

Also Read: पश्चिम बंगाल में स्कूल 30 जून तक बंद, तय तिथि पर होगी 12वीं की परीक्षा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को कोलकाता से दस विमान उड़ान भरेंगे और इतनी ही संख्या में विमान शहर में उतरेंगे. उत्तर बंगाल के बागडोगरा हवाईअड्डे पर भी घरेलू विमान परिचालन बहाल होगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में घरेलू विमानों से राज्य में आने वाले लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किये. इनमें, स्वास्थ्य विभाग के एक परामर्श के अनुसार, राज्य में आने वाले यात्रियों को शपथ पत्र देना होगा कि वे पिछले दो महीने में कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाये गये. हवाईअड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए शहर के हवाईअड्डे पर सामाजिक दूरी के साथ ही लोगों के बीच बिना आपसी संपर्क के यात्रा करने के इंतजाम किये गये हैं. साथ ही एकांतवास केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें