कोलकाता : देश के दो राज्यों को छोड़कर शेष सभी राज्यों में आज से घरेलू विमान सेवा शुरू हो गयी है. सिर्फ पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में विमान सेवा शुरू नहीं की गयी है. पश्चिम बंगाल में 28 मई से घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की जायेगी. आज दिल्ली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4:45 पर पुणे के लिए रवाना हुई, जबकि मुंबई एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट पटना के लिए सुबह 6:45 पर रवाना हुई.
Also Read: रांची और पटना एयरपोर्ट से हवाई सेवा आज से शुरू, जानें किन-किन राज्यों के लिए फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान
चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना के कारण जिंदगी की जद्दोजहद जारी है. 24 मार्च की रात से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पूरी जिंदगी ठप पड़ गयी थी. आज से पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर देशभर में घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो गयी हैं. पश्चिम बंगाल में 28 मई से विमान सेवा शुरू होगी, जबकि आंध्र प्रदेश में 26 से विमान सेवा की शुरुआत की जायेगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू विमान सेवा की शुरुआत को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सोमवार से मुंबई और राज्य के अन्य हवाई अड्डों से अनुमोदित और अनुसूची के अनुसार मुंबई से सीमित उड़ानें होंगी. आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत की जाएगी.
Also Read: झारखंड : डोरंडा में प्रतिबंधित मांस बेचने के विवाद में युवक को गोली मारी, हिंदपीढ़ी से 6 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में 28 मई से हवाई सेवा शुरू होने वाली है. इसकी गाइडलाइंस के अनुसार एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपना चेहरा ढंक कर रखना होगा. इसके अलावा हैंड हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. सभी यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद उन्हें बोर्डिंग का परमिशन दिया जायेगा. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.