19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2020: इस बार ऐसे दर्शन देंगी मां दुर्गा, हाथों में अस्त्र-शस्त्र नहीं, होंगे कोविड-19 से लड़ने के औजार

West Bengal News, Kolkata News, Durga Puja 2020, Durga Puja 2020 Date, Durga Puja Kab Hai, Durga Puja Date, Coronavirus Pandemic: बंगाल में होने वाली दुर्गा पूजा विश्व विख्यात है. हर साल नयी नये-नये आइडियाज व एक से बढ़कर एक पंडाल को देखने दुनिया भर के लोग कोलकाता आते हैं. पूजा का आयोजन करने वाली समितियां दुर्गा पूजा की तैयारियां महीनों पहले शुरू कर देती हैं. इस बार पूरी दुनिया पर कोरोना का कहर बरपा है. इसलिए दुर्गा पूजा का संदेश भी अलग होगा.

कोलकाता : बंगाल में होने वाली दुर्गा पूजा विश्व विख्यात है. हर साल नयी नये-नये आइडियाज व एक से बढ़कर एक पंडाल को देखने दुनिया भर के लोग कोलकाता आते हैं. पूजा का आयोजन करने वाली समितियां दुर्गा पूजा की तैयारियां महीनों पहले शुरू कर देती हैं. इस बार पूरी दुनिया पर कोरोना का कहर बरपा है. इसलिए दुर्गा पूजा का संदेश भी अलग होगा.

लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोरोना से लड़ने का उपदेश देने मां दुर्गा खुद कोविड-19 से लड़नेवाले औजार के साथ भक्तों के सामने प्रकट होंगी. मां दुर्गा भक्तों को कोरोना से लड़ने का संदेश देंगी. 10 हाथों वाली मां दुर्गा के हाथों में इस बार महिषासुर का वध करने वाले अस्त्र-शस्त्र नहीं, कोरोना को मात देने वाले औजार होंगे.

सोमवार को गौरीबेड़िया सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी ने अपने 87वें वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर सीआइटी पार्क स्थित गौरीबाड़ी में खूंटी पूजन का आयोजन किया. इस बार खूंटी पूजन अलग अंदाज में हुआ. मां दुर्गा की एक प्रतिमा बनाकर उनको 41.8 ग्राम की चांदी का मास्क पहनाया गया. उनके हाथ में ग्लब्स, सैनिटाइजर और कोरोना से बचाव की तमाम सामग्री उनके हाथों में रखे गये.

Also Read: मेला के मैदान में दीवार का निर्माण, विश्व भारती विश्वविद्यालय परिसर में हुआ हंगामा

खूंटी पूजन के दौरान उपस्थित शोभा बाजार राजबाड़ी के प्रधान पुरोहित संस्कृतज्ञ व सर्वभारतीय प्राच्य विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर जयंत तुषारी ने बताया कि हमारा शास्त्र कहता है कि परिवेश व परिस्थिति के अनुसार ही लोगों को काम करना चाहिए. पूजा में भी कहा गया है कि अगर आप हाथ-पैर धोये बगैर पूजा पर बैठते हैं, तो आपकी पूजा सफल नहीं होगी. स्वच्छता, सोशल डिस्टैंसिंग समेत कई सारे नियमों का पालन करने की बात हमारे शास्त्रों में है.

पूजा कमेटी के सेक्रेटरी मंटा मिश्रा ने बताया कि वर्तमान स्थिति अन्य वर्षों से बिल्कुल अलग है. यही वजह है कि इस बार कोविड-19 से लड़ने का संकेत देते हुए मां दुर्गा की पूजा होगी. डॉक्टर व प्रशासन ने जो हिदायत दी है, उसका पालन करते हुए ही इस बार पूजा होगी. मां दुर्गा के जरिये पूरे देश को एक मैसेज देना चाहते हैं. मुकुट तो रक्षा कवच है, ठीक उसी तरह से मास्क को भी रक्षा कवच के रूप में व्यवहार करने का संदेश देना चाहते हैं.

Also Read: कोरोना वायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की मौत

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मां दुर्गा के हाथों व शरीर पर आभूषण की जगह इस बार कोरोना से लड़ने के औजार भक्तों को दिखेंगे. मां दुर्गा को साधारण मास्क नहीं पहनाया जा सकता, इसलिए चांदी का मास्क पहनाया गया है. पूजा पंडाल में भी मां ऐसी ही नजर आयेंगी. अगर स्थिति ऐसी ही रही, तो पंडाल में सैनिटाइजर टनल लगाने का भी विचार है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें