19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत व सैगल की भूमिका तलाश रही ईडी, संपत्ति से जुड़ी तथ्यों की जांच जारी

पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल का अंगरक्षक सैगल हुसैन फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है. वह कुछ वर्षों में ही अकूत संपत्तियों का मालिक बन बैठा था.

पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल ( Anubrata Mandal) का अंगरक्षक सैगल हुसैन फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है. वह कुछ वर्षों में ही अकूत संपत्तियों का मालिक बन बैठा था. मवेशी तस्करी की जांच में सैगल एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है. ईडी (ED) अनुब्रत व सैगल की भूमिका खंगालने में जुटी है. सैगल पर आरोप है कि उसके जरिये मवेशियों की तस्करी से प्राप्त राशि का एक बड़ा हिस्सा प्रभावशाली लोगों तक पहुंचता था. साथ ही अनुब्रत का अंगरक्षक रहते हुए उसने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति बना ली. सुप्रीम कोर्ट ने सैगल की याचिका खारिज करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट के निर्देश को बहाल रखा था, जिसमें इडी को सैगल को दिल्ली ले जाकर पूछताछ की अनुमति मिली थी.

Also Read: West Bengal: उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में तृणमूल नेता को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
ईडी के अधिकारियों ने सैगल से पूछताछ जारी

सूत्रो के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने रविवार को नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में सैगल से पूछताछ की. बताया जा रहा कि सैगल ने लगातार संपत्तियों का हस्तांतरण किया. उसने संपत्ति कब खरीदी, किसे बेची या किसके नाम पर रखी है ईडी इस पूरे बात का पता लगाने में जुटी है, जिससे पता चल सके कि उसके पास रुपये कहां से आये व कहां खर्च किये. गौरतलब है कि ईडी अधिकारी गत शनिवार को ही सैगल को लेकर नयी दिल्ली पहुंचे थे, जहां उसे राउज एवेन्यू अदालत स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश करने पर 14 दिनों की ईडी हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया. ईडी द्वारा की याचिका से संबंधित मामला आसनसोल अदालत, कलकत्ता हाइकोर्ट, दिल्ली स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट, दिल्ली हाइकोर्ट से होते हुए मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था.

Also Read: सित्रांग के कारण नदी में हाइ टाइड की आशंका, 24 से 31 अक्तूबर तक महानगर के सभी गंगा घाटों पर निगरानी
सीबीआई ने ईडी को सौंपे दस्तावेज 

सीबीआई ने मवेशियों की तस्करी की जांच में सैगल से संबंधित तथ्यों और दस्तावेज को ईडी को मुहैया कराया है. साथ ही इस मामले की चार्जशीट की एक प्रति भी ईडी को दी गयी है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है. गौर करने वाली बात है कि सीबीआई ने आसनसोल कोर्ट में दाखिल की गयी चौथी सप्लीमेंटरी चार्जशीट में यह आरोप लगाया है कि मवेशियों की तस्करी के मामले के प्रमुख आरोपी एनामुल हक का अनुब्रत मंडल और सैगल हुसैन के साथ सीधा संबंध था.

चार्जशीट में 50 से अधिक अचल संपत्ति

चार्जशीट में 50 से अधिक अचल संपत्ति का जिक्र है. मामले में अनुब्रत मंडल को मुख्य नामजद आरोपी बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार कुल 35 पन्ने की चार्जशीट में अनुब्रत के नाम 53 संपत्ति होने की बात कही गयी है. साथ ही 18 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और 25 बेनामी संपत्ति का भी उल्लेख है. सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में सैगल पर आरोप लगाया गया है कि उसके जरिये ही मवेशियों की तस्करी से प्राप्त रुपये अनुब्रत मंडल तक पहुंचते थे. इस मामले में करीब 97 लोगों से पूछताछ व जांच में मिले तथ्यों के आधार पर चार्जशीट पेश की गयी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के वकील ने सुशील मोदी को दी थी जान से मारने की धमकी, जानें क्या थी पत्र भेजने की वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें