14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mobile Gaming App मामले में आमिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय

पश्चिम बंगाल में मोबाइल गेमिंग ऐप मामले में हर रोज नये खुलाशे हो रहे है. ईडी दौरा मोबाइल गेमिंग एप के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी आमिर खान पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.इडी आमिर खान को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है.

पश्चिम बंगाल में मोबाइल गेमिंग ऐप मामले में हर रोज नये खुलाशे हो रहे है. ईडी (ED) दौरा मोबाइल गेमिंग एप के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी आमिर खान पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार इडी आमिर खान को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है. साथ ही इस मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी अपनी जांच के दूसरे चरण में अब कदम रखने के लिए तैयार है. सूत्रों के अनुसार, दूसरे चरण में इडी जांच के दौरान विभिन्न बैंकों और क्रिप्टो करेंसी खातों के मनी ट्रेल्स के जरिये घोटाले के लाभार्थियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है, इडी अब तक नकदी और क्रिप्टो करेंसी के रूप में करीब 36.95 करोड़ रुपये की आमिरं की संपत्ति इस फ्रीज कर चुकी है.

Also Read: अब आमिर खान के क्रिप्टो करेंसी वॉलेट से इडी ने 12.83 करोड़ रुपये किये फ्रीज
इडी ने आमिर खान के आवास पर छापेमारी की थी

गौरतलब है कि इडी ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में आमिर खान के गार्डेनरीच स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान 17.32 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया था. इडी की इस कार्रवाई के बाद कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा ने यूपी के गाजियाबाद से आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आमिर खान के अलाव उसके पांच साथियों प्रसेनजीत सरका (32), राहुल पाल (37), समित मंडल ( 37 ), प्रतीर बाजपेयी (29 और सोमा नस्कर (28) को गिरफ्तार कर चुकी है.

आमिर की चीन से जुड़े लिंक का भी पता लगाने का प्रयास

मोबाइल गेमिंग ऐप मामले में चाइनीज कंपनियों की भूमिका की जांच की जा रही है. साथ ही आमिर की चीन से जुड़े लिंक का भी पता लगाने का प्रयास जारी है. इडी को जांच में आमिर के 147 बैंक खातों का पता चला है. गौरतलब है कि वर्ष 2021 में आमिर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एक निजी बैंक के प्रबंधन की ओर से मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, कलकत्ता के समक्ष धोखाधड़ी की शिकायत की गयी थी, जिसके बाद पार्क स्ट्रीट थाने ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज हुई. उसी प्राथमिकी के आधार पर इडी ने भी पीएमएलए, 2002 के तहत मामले की जांच शुरू की है.

Also Read: कोलकाता एयरपोर्ट पर रोके जाने पर मेनका गंभीर ने दायर की याचिका, हाइकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें