22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना की जमीन बेचने वाले अमित अग्रवाल और उसके करीबी के एक दर्जन ठिकानों पर ईडी का छापा

ED Raid in Jharkhand-West Bengal: भारतीय सेना की जमीन को बेचने के आरोपी कोलकाता के बिजनेसमैन अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) के साल्टलेक के 165 एचबी ब्लॉक और सेक्टर-5 स्थित आवास एवं कार्यालय में छापामारी की, जबकि उसके करीबी संजय घोष के गरियाहाट एवं जोधपुर पार्क स्थित ठिकानों पर रेड मारी.

ED Raid in Jharkhand-West Bengal: सेना की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Directorate of Enforcement) ने झारखंड (Jharkhand News) और पश्चिम बंगाल (West Bengal News) में एक दर्जन ठिकानों पर छापामारी की. ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी. सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल, झारखंड के व्यापारी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agrawal) समेत अन्य के ठिकानों पर छापामारी चल रही है.

अमित अग्रवाल के इन ठिकानों पर हुई छापेमारी

भारतीय सेना की जमीन को बेचने के आरोपी कोलकाता के बिजनेसमैन अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) के साल्टलेक के 165 एचबी ब्लॉक और सेक्टर-5 स्थित आवास एवं कार्यालय में छापामारी की, जबकि उसके करीबी संजय घोष के गरियाहाट एवं जोधपुर पार्क स्थित ठिकानों पर रेड मारी. संजय घोष से अमित अग्रवाल के कैसे ताल्लुकात हैं, इसकी जांच जारी है. बताया जाता है कि झारखंड की राजधानी रांची स्थित न्यूक्लियस मॉल (Nucleus Mall Ranchi) के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां भी ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी ने उनके कांके स्थित आवास पर छापामारी की है. वहां ईडी की जांच जारी है.

Also Read: रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार को कैश के साथ पकड़वाने वाले अमित अग्रवाल को ईडी ने भेजा नोटिस
सेना की जमीन बेचने का है आरोप

अमित अग्रवाल पर आरोप है कि उसने भारतीय सेना की जमीन पर कब्जा करके उसे फर्जी कागजात के आधार पर बेच दिया. विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि अमित अग्रवाल के साल्टलेक के 165 एचबी ब्लॉक में ईडी के अधिकारी सर्च करने पहुंचे हैं. इसके अलावा सेक्टर-5 में उसके मोटर पार्ट्स कार्यालय में और गरियाहाट स्थित उसके एक ठिकाने पर ईडी की कार्रवाई जारी है.

अमित अग्रवाल के सहयोगियों के यहां भी पड़ी ईडी की रेड

बताया जा रहा है कि अमित अग्रवाल के सहयोगी के अलीपुर स्थित ठिकाने पर भी केंद्रीय एजेंसी की रेड जारी है. अमित अग्रवाल पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सेना की जमीन बेचने के आरोप हैं.

रिपोर्ट- अमित शर्मा, कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें