कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन की भविष्यवाणी करने वाले तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद ट्विटर पर जंग छिड़ गयी. भाजपा नेताओं ने उनकी आलोचना की. बाबुल सुप्रियो ने कहा, चुनाव के बाद एक अच्छी चीज होने वाली है. न रहेगा सांप (TMC) न बजेगी (PK की) बांसुरी.
केंद्रीय मंत्री ने प्रशांत किशोर उर्फ पीके पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘बहुत खुश हूं कि ऐसे ‘बयान’ दे सकने वाला एक ‘विशेषज्ञ’ तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहा है. वह किस दुनिया में हैं, टीएमसी उन्हें क्या खिलाती है, 2021 में एक अच्छी चीज होने वाली है, न रहेगा सांप (टीएमसी), न बजेगी (पीके की) बांसुरी.’
तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्विटर पर दावा किया कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी. गृह मंत्री अमित शाह के हालिया पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान तृणमूल के कई नेता भगवा दल में शामिल हो गये थे और अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था.
Also Read: सबसे बड़ा राजनीतिक पलायन: एक साथ तृणमूल कांग्रेस के 34 नेताओं ने पार्टी छोड़ी
अमित शाह के बंगाल से जाने के बाद प्रशांत किशोर ने यह ट्वीट किया. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के अभियान का सफलतापूर्वक प्रबंधन करने वाले पीके अप्रैल-मई, 2021 में संभावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को अपनी सेवा दे रहे हैं. पीके ने कहा कि यदि भाजपा दो अंकों से अधिक सीट प्राप्त कर लेती है, तो वह ट्विटर छोड़ देंगे.
उनके इस बयान के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर भाजपा नेताओं के साथ जुबानी जंग शुरू हो गयी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘समर्थक मीडिया के एक वर्ग द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर बनाये गये माहौल के विपरीत पश्चिम बंगाल में भाजपा को दो अंक का आंकड़ा पार करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी.’ किशोर ने आगे लिखा, ‘कृपया यह ट्वीट सुरक्षित कर लीजिए और अगर भाजपा इससे अच्छा प्रदर्शन करती है, तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा.’
भाजपा को बंगाल में उस वक्त बल मिला, जब शनिवार को प्रदेश की राजनीति में अहम कद रखने वाले शुभेंदु अधिकारी, नौ विधायक और टीएमसी के एक सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मेदिनीपुर में आयोजित विशाल रैली में पार्टी में शामिल हो गये. श्री शाह ने कहा था कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी.
प्रशांत किशोर के ट्वीट के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के चुनाव के बाद देश एक चुनावी रणनीतिकार खो देगा. श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ‘बंगाल में भाजपा की सुनामी को देखते हुए एक बार नयी सरकार बन गयी, तो देश एक चुनावी रणनीतिकार को खो देगा.’ ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
Posted By : Mithilesh Jha