Final Voter List Published: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 20.45 लाख से ज्यादा नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. यह जानकारी पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में कुल 20,45,593 नये नाम जोड़े गये हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मतदाताओं की संख्या में 2.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 7,32,94,980 है. इनमें से 3,73,66,306 पुरुष, 3,59,27,084 महिलाएं और 1,590 थर्ड जेंडर है.
निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि 294 विधानसभा सीटों के लिए अप्रैल-मई में प्रस्तावित चुनाव के मद्देनजर तैयार की गयी मतदाता सूची से 5,99,921 नाम हटाये गये हैं, जबकि 14,45,672 नामों में सुधार किया गया है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन की बंगाल यात्रा के एक सप्ताह बाद 19 जनवरी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग का फुल बेंच कोलकाता पहुंचेगा.
तीन दिन की इस यात्रा में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और उनकी टीम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. राजनीतिक दलों के साथ भी चुनाव आयोग की बेंच की बैठक होगी. 20 जनवरी को को सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ आयोग की बैठक होगी.
इससे पहले, उप निर्वाचन आयुक्त ने अपने दो दिन के दौरे के बाद लौटने से पहले बंगाल की कानून-व्यवस्था पर चिंता जतायी. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अप्रैल में ही बंगाल के चुनाव निबटाये जा सकते हैं. इसकी कोशिश अभी से शुरू कर दी गयी है.
Posted By : Mithilesh Jha